RBI Recruitment 2022 : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं.
RBI Recruitment 2022: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड बी पदों पर भर्तियां निकली है. जिसके लिए आरबीआई ने जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिस के अनुसार, ऑफिसर एवं असिस्टेंट मैनेजर के 303 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अप्रैल 2022 को समाप्त होगी. आवेदन प्रक्रिया (Application Process) शुरू हो चुकी है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर विजिट करना होगा.इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ जरूरी पात्रता मांगी गई है. भर्ती संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है.
उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले जारी नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें. कुल 303 पदों में से ऑफिसर ग्रेट बी जनरल के 238, ऑफीसर ग्रेड बी डीईपीआर के 31, ऑफिसर ग्रेड बी डीएसआईएम के 25, असिस्टेंट मैनेजर राजभाषा के 6 एवं असिस्टेंट मैनेजर प्रोटोकोल एंड सिक्योरिटी के 3 पद भरे जाएंगे. ग्रेड बी ऑफीसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹55200 मासिक सैलरी दी जाएगी. वहीं डीपीआर ऑफिसर पदों के लिए ₹44500 प्रति माह सैलरी निर्धारित है.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) :
अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. इन पदों के लिए ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के साथ कुछ कार्य अनुभव भी मांगे गए हैं. योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन (How To Apply) :
अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद अपॉर्चुनिटी टैब पर जाकर ग्रेड बी भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आवेदन पत्र भरकर ऑनलाइन सबमिट करना होगा.
आयु सीमा (Age Limit) :
आरबीआई ग्रेड बी पदों के लिए 21 से 30 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी.अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपए चुकाने होंगे.
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें