Patna Highcourt Recruitment : पटना हाईकोर्ट में असिस्टेंट पोस्ट पर निकली बंपर बहाली, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी.

  facebook        

Patna High Court Assistant Post Recruitment 2023 : पटना हाईकोर्ट में असिस्टेंट पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा. आइए जानते हैं कि इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया क्या है.

Patna Highcourt Recruitment : बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के खुशखबरी है। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दी है. जिन विभागों में भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी वहां युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर चयनित युवाओं की नियुक्ति देने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए पटना हाई कोर्ट में असिस्टेंट पोस्ट पर वैकेंसी निकली है. हाईकोर्ट ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है.

असिस्टेंट पोस्ट पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख भी नजदीक आ रही है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों को असिस्टेंट (ग्रुप-बी पोस्ट) पद पर नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा. इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 मार्च है. ऐसे में युवाओं को बताया जाता है कि वे आखिरी तारीख से पहले इस पद पर अप्लाई कर लें.

कितने पदों पर होगी नियुक्ति?

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस भर्ती अभियान के तहत कुल मिलाकर 550 असिस्टेंट पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें से 189 पोस्ट महिलाओं के लिए आरक्षित है. उम्मीदवारों को लेवल-7 पे के तहत 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.

 

एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया :

आयु सीमा: असिस्टेंट के पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए. महिला और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


यह भी पढ़े :  Job loss insurance : नौकरी जाने के बाद भी नहीं होगी खर्चों की चिंता, जॉब लॉस इंश्योरेंस के इन फायदों से मिलेगी राहत.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कंप्यूटर एप्लिकेशन में कम से कम छह महीने का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किए उम्मीदवार भी इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

कैसे होगा सेलेक्शन?

उम्मीदवारों का सेलेक्शन चार मोड में किया जाएगा. सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रीलिम्स टेस्ट देना होगा, जिसमें उन्हें एमसीक्यू सवालों के जवाब देने होंगे. इसके बाद डिस्क्रिप्टिव मोड में रिटन टेस्ट करवाया जाएगा. वहीं, तीसरे लेवल पर उनके कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट का टेस्ट किया जाएगा. आखिरी स्टेप में उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया जाएगा.

कैसे करें अप्लाई?

  • उम्मीदवारों को नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा.
  • होमपेज पर उन्हें Recruitments टैब पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको Assistant Recruitment Examination, 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर Apply Online पर क्लिक करिए.
  • अब खुद को रजिस्टर करिए और एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा करिए.
  • एग्जामिनेशन फीस भरिए और फॉर्म सब्मिट कर दीजिए.
  • भविष्य में इस्तेमाल एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लीजिए.

जनरल, बैकवर्ड क्लास, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 1200 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 600 रुपये है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: