CUET Exam 2022: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस साल से कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET Exam 2022) के जरिये ही दाखिला देने के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (ugc) के एलान के बाद रविवार को नेशनल टे¨स्टग एजेंसी (NTA) ने इसे लेकर पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके तहत दाखिले के लिए दो अप्रैल से आवेदन प्रकिया शुरू हो जाएगी जो 30 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह जुलाई में होगी। CUET Exam 2022
खास बात यह है कि सीयूईटी को अभी सिर्फ सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए अनिवार्य किया गया है, लेकिन यूजीसी की कोशिश है कि इससे देशभर के सभी राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय और निजी विश्वविद्यालय भी जुड़ें। यूजीसी ने इस संबंध में उन्हें न्योता भी दिया है। इससे छात्रों और उन संस्थानों दोनों को फायदा होगा। CUET Exam 2022
इस बीच सीयूईटी को लेकर एनटीए ने जो कार्यक्रम जारी किया है, उसके तहत छात्र दो से 30 अप्रैल के बीच सीयूईटी की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान विश्वविद्यालयों की ओर से चलाए जा रहे जिस कोर्स में वह दाखिला चाहते है, उसका भी चयन कर सकते हैं। यह पूरी परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जो ढाई घंटे की होगी। इसके तीन खंड होंगे। पहला खंड भाषा का होगा, जिसके दो हिस्से (1ए- 13 भाषाएं व 1बी- 19 भाषाएं) होंगे। दूसरा विषय से जुड़ा होगा और तीसरा खंड सामान्य ज्ञान आदि पर आधारित होगा। सामान्य ज्ञान आधारित टेस्ट आवेदन करने वाले सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा। CUET Exam 2022