CTET Admit Card 2023 : 11, 18 और 24 जनवरी, 2023 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2022 परीक्षा तकनीकी कारणों से कुछ केंद्रों पर आयोजित नहीं की जा सकी थी. सीबीएसई ने अब री-शेड्यूल एग्जाम डेट्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
CTET Admit Card 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटेट एग्जाम डेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार संशोधित परीक्षा तारीखों पर सीटेट दिसंबर 2022 एग्जाम देने वाले हैं, वे सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
दरअसल, 11, 18 और 24 जनवरी, 2023 को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2022 तकनीकी कारणों से कुछ केंद्रों पर आयोजित नहीं की जा सकी थी, जिसे फिर से निर्धारित किया गया है. उसी के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है और उम्मीदवारों को डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
CTET Admit Card 2023: जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड :
स्टेप 1: सबसे पहले सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध सीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड पर डिटेल्स चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करें (यदि लागू हो) और परीक्षा में उपस्थित हों. कृप्या ध्यान दें कि परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कोई और मौका नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.
CTET Admit Card 2023 Direct link
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.