CTET 2021 Result को पूरे भारत में 16 दिसंबर से 21 जनवरी तक कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) मोड में आयोजित किया गया था। CTET 2021 Result आंसर की 1 फरवरी, 2022 को जारी की गई थी। एक सूत्र से पता चला है कि सीटीईटी 2021 का परिणाम या तो आज देर रात तक या 26 फरवरी, 2022 को जारी किया जाना चाहिए। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना नहीं आई है।
सीबीएसई द्वारा आयोजित सीटीईटी परीक्षा के लिए लगभग 20 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। सीटीईटी उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को परीक्षा में 60% अंक प्राप्त करने होंगे। आरक्षित वर्ग के लिए आवश्यकता 50% है।
सीटीईटी 2021 परीक्षा का रिजल्ट (CTET Result 2021) ctet.nic.in पर घोषित किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीटीईटी परीक्षा (CTET Exam) का आयोजन सीबीएसई द्वारा किया जाता है. सीटीईटी रिजल्ट (CTET Result 2021) 15 फरवरी 2022 को जारी किया जाना था लेकिन फिर अज्ञात कारणों से रिजल्ट घोषित नहीं किए जा सके. सीटीईटी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) मिलना आसान हो जाता है.
CTET 2021 Result रिजल्ट में चेक करें ये चीजें:
सीटीईटी परीक्षा (CTET 2021 Result) में शामिल हुए उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं (CTET Result). सभी उम्मीदवारों को सीटीईटी 2021 रिजल्ट (CTET 2021 Result) जारी होते ही उसमें ये चीजें अनिवार्य रूप से चेक कर लेनी चाहिए. इससे रिजल्ट (CTET Result 2021) को लेकर कोई डाउट नहीं रहेगा और कोई भी जानकारी गलत लिखी होने की स्थिति में आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है.
1- रोल नंबर (Roll No.)
2- परीक्षा का नाम (Exam Details)
3- माता-पिता का नाम (Parents’ Names)
4- श्रेणी (Category)
5- पेपर, जिसके लिए परीक्षा ली गई थी (Paper Details)
6- अनुभाग-वार अंक
7- कुल स्कोर (Total Score)