BSF Recruitment 2021: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 1 0वीं पास बिना परीक्षा के बन सकते हैं कांस्टेबल, उम्मीदवार दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़कर अप्लाई करें.
BSF GD Constable Recruitment 2021: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी करने का एक सुनहरा अवसर है. इसके लिए BSF ने स्पोर्ट्सपर्सन कांस्टेबल (GD) के पदों पर भर्ती (BSF GD Constable Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 अगस्त से शुरू होगी।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rectt.bsf.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (BSF GD Constable Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19110_44_2 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (BSF GD Constable Recruitment 2021) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (BSF GD Constable Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 269 पदों को भरा जाएगा.
BSF GD Constable Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ :
● आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 09 अगस्त 2021
● आवेदन करने की अंतिम तिथि – 22 सितंबर 2021
BSF GD Constable Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण :
● कुल पद – 269
● BSF GD Constable Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड
● उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
● BSF GD Constable Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा
● उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
● BSF GD Constable Recruitment 2021 के लिए वेतन
● उम्मीदवार को वेतन के तौर पर रु. 21,700-69,100/- दिया जाएगा.