DLED Entrance Exam 2023 : बिहार डीएलएड में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए कैसे करें आवेदन.

  facebook        

BSEB DLED Entrance Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी है. स्टूडेंट्स आठ फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

 

DLED Entrance Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जायेगी. राज्य भर के 307 डीएलएड कॉलेजों के 30,700 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन 25 जनवरी से शुरू हो जायेगी. स्टूडेंट्स आठ फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एडमिट कार्ड दो मार्च तक जारी कर दिया जायेगा. डीएलड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 से 20 मार्च तक ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा. परीक्षार्थी आंसर की पर 27 से 30 मार्च तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. रिजल्ट अप्रैल में जारी कर दिया जायेगा.

मई-जून में होगा सीट का आवंटन :

डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट व एडमिशन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइडअप इत्यादि की प्रक्रिया मई-जून 2023 में आयोजित की जायेगी. जून अंत तक एडमिशन प्रक्रिया समाप्त कर लिया जायेगा. नया सत्र जुलाई में शुरू कर दिया जायेगा. डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा. http://www.secondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

960 रुपये देना होगा आवेदन पत्र, 120 प्रश्न पूछे जायेंगे :

परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य कोटि, आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य कोटि के अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क 960 रुपये देने होंगे. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 760 रुपये देने होंगे.

यह भी पढ़े :  JEE Mains Result 2023 : रिजल्ट आने से पहले जानिए बेस्ट IIT कॉलेज के बारे में, यहां मिला एडमिशन तो बन जाएगा करियर.

Bihar DElEd के लिए ऐसे करें आवेदन :

  1. इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट deled.biharboardonline.com पर जाना होगा.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Latest Notification के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  3. इसके बाद BSEB Bihar DElEd 2023 Application की लिंक पर जाना होगा.
  4. अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  5. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे.
  6. आवेदन के प्रिंट लेना जरूरी है.

बिहार डीएलएड परीक्षा से जुड़ी कोई भी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 6268062129 और 6268030939 पर संपर्क कर सकते हैं.


परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग सिस्टम :

इस परीक्षा में हर एक सवाल के लिए 3 अंक निर्धारित है. ऐसे में यह परीक्षा कुल 450 अंकों के लिए होगी. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग सिस्टम है. हर गलत जवाब पर 1 अंक काटे जाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

ऑनलाइन होगी परीक्षा :

बिहार डीएलएड परीक्षा ऑनलाइन होती है. परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी. इसमें बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते हैं. इस परीक्षा में कुल 150 सवाल होंगे. इसमें सामान्य हिंदी, मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, इंग्लिश और रीजनिंग के सवाल होंगे. हिंदी या उर्दू से 30 सवाल, मैथ्स से 30 सवाल, साइंस से 20 सवाल, सोशल साइंस से 20, इंग्लिश से 25 और रीजनिंग से 25 सवाल होंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: