BSEB 10th Topper 2022 : बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर की रामायणी राय स्टेट टॉपर बनी है. दाउदनगर की रामायणी पटेल हाईस्कूल की छात्रा हैं. उन्होंने 500 में 487 अंक यानी 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए. नवादा की सानिया और मधुबनी के विवेक कुमार दूसरे स्थान पर रहे. वहीं इस साल तीसरे स्थान पर औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी हैं. प्रज्ञा ने 485 अंक हासिल किए.
BSEB Bihar Board 10th Result 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने Bihar Board BSEB 10th Result 2022 जारी कर दिया है. छात्र जो भी इस परीक्षा (Bihar Board BSEB 10th Exam 2022) के लिए शामिल हुए हैं, वे Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Bihar Board BSEB 10th Result 2022) चेक कर सकते हैं. मैट्रिक की परीक्षा में औरंगाबाद के रामायणी राय ( Ramayani Roy ) टॉपर बनी हैं. दूसरे नम्बर पर सानिया कुमारी,नवादा और विवेक कुमार ठाकुर, मधुबनी ( Saniya Kumari and Vivek Kumar Thakur) हैं. तीसरे स्थान पर औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी ( Pragya Kumari ) रही हैं.
बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा के रिजल्ट आज दोपहर तीन बजे जारी किया गया। ऐसे में छात्रों की सहूलियत के लिए परीक्षा रिजल्ट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट हम इस लाइव के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे. रिजल्ट जारी करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम और टॉपर के नाम की घोषणा की.
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बोर्ड अधिकारियों को रिजल्ट रिकॉर्ड समय में जारी करने की बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस बार टॉपरों की लिस्ट में लड़कियां छाई हुई है. इससे अच्छी शिक्षा मिलने और समाज में बेहतरी होती स्थिति का पता चलता है. मालूम हो, बिहार सरकार हर साल परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने वाले स्टूडेंट्स को ढेरों इनाम और कैश प्राइज (BSEB 10th Result Topper Prize) देती है.
बिहार बोर्ड में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रिडर शिक्षा विभाग की ओर से दिया जाएगा. वहीं बिहार बोर्ड सेकेंड रैंक पाने वाले छात्र को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर से सम्मानित किया जाएगा. तीसरे स्थान पाने वाले छात्र को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा.
BSEB 10th Result Live: 79.88 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण :
BSEB 10th result topper list बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के टॉपर्स :
Rank | Students Name |
1 | रमायनी रॉय |
2 | सानिया कुमारी |
3 | विवेक कुमार ठाकुर |
4 | प्रज्ञा कुमारी |
5 | निर्जला कुमारी |
एक क्लिक में बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.
Bihar 10th class result 2022: इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक :
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- वेबसाइट की होमपेज पर “Bihar Board 10th Result 2022” पर क्लिक करें.
स्टेप 3- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4- अब सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 7- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 का परीक्षाफल जारी करते हुये श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग।
इस अवसर पर श्री संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी उपस्थित हैं।Watch: https://t.co/843zL4dklg
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 31, 2022
दोबारा आयोजित हुई थी 10वीं मैथ की परीक्षा :
बता दें, बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का एक पेपर दोबारा आयोजित किया गया था. मैथ पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को स्थगित करना पड़ा और दोबार 24 मार्च को एग्जाम का आयोजन किया गया. परीक्षा खत्म होने के बाद 7 दिन के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्रों ने भाग लिया था। बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक आयोजित की गई थी। जबकि, इस परीक्षा का आंसर की 8 मार्च को जारी किया गया था और छात्रों से 11 मार्च 2022 तक आपत्ति मांगी गई थी। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।