Table of Contents
BPSC Recruitment 2023 : बिहार लोक सेवा आयेाग (बीपीएससी) ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में सुपरस्पेशलिटी विभाग के तहत सह प्राध्यापक (Associate Professor) एवं प्राध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सुपर स्पेशियलिटी विभाग के तहत भर्ती की जाएगी। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 20 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 फरवरी 2023 होगी।
बीपीएससी भर्ती आवेदन की तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 20 जनवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 17 फरवरी 2023
रिक्तियों का ब्योरा
कुल वैकेंसी -61
एसोसिएट प्रोफेसर – 36
प्रोफेसर – 25
आवेदन योग्यता
संबंधित विषय में मेडिकल की मास्टर डिग्री और काम करने का न्यूनतम अनुभव भी जरूरी है। आगे देखिए भर्ती नोटिफिकेशन।
वेतनमान
एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए वेतन 15600 – 39100 और ग्रेड पे 7600 रहेगा। सातवें वेतनमान के अनुसार, वेतन स्तर-12 होगा।
वहीं प्रोफेसर पद के लिए वेतन 37400 – 67000 रुपए और ग्रेड पे 8700 रहेगा। इस का पे लेवल-13 है।
चयन प्रक्रिया
योग्य अभ्यर्थियों का चयन एमबीबीएस में अंकों का प्रतिशत, स्पेशलिस्ट विषय की परीक्षा में प्राप्ताकों का प्रतिशत और कार्यानुभव के अनुसार मेरिट लिस्ट बनेगी। मेरिट में टॉप पर रहने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।