BPSC New Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग BPSC की 67 वी कंबाइंड प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। जिसके बाद परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के बीच सबसे बड़ा सवाल परीक्षा की दोबारा आयोजित होने की तिथि को लेकर है।
बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा के अभ्यर्थियों को अभी 2 महीने और इंतजार करना पड़ेगा. आयोग ने परीक्षा कैलेंडर के माध्यम से जो सम्भावित तिथि जारी की है, उसके मुताबिक 25 अगस्त तक 67वीं पीटी की परीक्षा हो सकती है. वहीं बिहार लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 में आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं की सम्भावित सूची भी जारी की है.
आयोग के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 2022 परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में ली जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिसिया जांच अभी समाप्त नहीं हुई है. इसकी वजह से तुरंत परीक्षा करा पाना संभव नहीं है.