BPSC New Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग BPSC की 67 वी कंबाइंड प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। जिसके बाद परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के बीच सबसे बड़ा सवाल परीक्षा की दोबारा आयोजित होने की तिथि को लेकर है। जिस पर अभी तक किसी और से अस्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। दूसरी ओर कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि बीपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में जांच होने के बाद ही अब नहीं परीक्षा तिथि निर्धारित की जा सकती है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
BPSC 67th New Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) पेपर लीक मामले में एसआईटी को अहम कामयाबी हाथ लगी है। प्रश्न-पत्र लीक और उसे वायरल करने में शामिल एक अन्य गिरोह के तीन सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली के बुराड़ी थाना क्षेत्र के संतनगर से गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में महेश पूर्वे और प्रवीण कुमार यादव बिहार के मधुबनी जबकि अभिषेक त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश के संत कबीन नगर का रहने वाला है। तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया है।
बीपीएससी 67वीं पीलिम्स परीक्षा के अभ्यर्थी अब बेसब्री से नई एग्जाम का इंतजार कर रहे हैं। 8 मई को पेपर लीक होने के चलते बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अभ्यर्थियों की मांग है कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) जल्द से जल्द नई डेट का ऐलान करे। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने कुछ दिनों पहले कहा था कि नई तिथि अभी तय नहीं की गई है। इस परीक्षा को कराने के पहले आयोग पूरी तैयारी बेहतर तरीके से करेगी। इसके बाद परीक्षा की तिथि निर्धारित की जाएगी। इस परीक्षा में अब कई स्तरों पर कार्य होना है। आगे की परीक्षाओं में यूपीएससी के तौर तरीके अपनाने की तैयारी है।
हालांकि अभी तक आयोग ने यह भी साफ नहीं किया है कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पहले वाले ही रहेंगे या नए जारी होंगे। वैसे अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र बदले जा सकते हैं। ऐसे में नए एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।