BPSC 67th Prelims Admit Card 2022 : बीपीएससी (BPSC) ने 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड (67th BPSC Prelims Exam Admit Card) जारी कर दिया है। उम्मीदवार आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं.
BPSC 67th Prelims Admit Card 2022 : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ( BPSC ) ने 67वीं कंबाइंड सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC 67th Pre Exam 2022) का एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वो BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड (BPSC 67 Pre Admit Card 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर परीक्षा की डिटेल्स भी देख सकते हैं. बीपीएससी की नोटिस में कहा गया है कि 67वीं कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 8 मई को एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच होगा.
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC 67th Prelims Exam 2022) पहले 7 मई को होनी थी लेकिन इसमें सीबीएसई परीक्षाओं की वजह से इसकी डेट एक आगे बढ़ाई गई है. बीपीएससी 67वीं परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं. इसमें करीब 1.82 लाख महिला उम्मीदवार हैं.
BPSC 67th Admit Card ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड :
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर e-Admit Cards पर क्लिक करें.
- अब Download BPSC 67th Pre Exam Admit Card 2022 के लिंक पर जाएं.
- यहां admit card के लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें.
इस डायरेक्ट लिंक के जरिए उम्मीदवार करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड : 67th BPSC Exam Admit Card
67वीं बीपीएससी परीक्षा (67th BPSC Exam) की भर्ती के अनुसार कुल 726 पदों को भरा जाएगा. इन पदों में बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, बिहार पुलिस सर्विस, रेवेन्यू सर्विस और बिहार एजुकेशन सर्विस जैसे पद शामिल हैं. लगभग 6 लाख उम्मीदवारों ने बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या अधिक है. बीपीएससी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर 2021 से शुरू हुई थी. 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा पहले जनवरी में प्रस्तावित थी जिसे स्थगित कर 8 मई कर दिया गया था.
इन पदों पर होनी है बहाली :
- बिहार प्रशासनिक सेवा के एसडीएम और एडीएम (Bihar Administrative Service)- 88
- राज्य कर सहायक आयुक्त (Bihar Financial Service)- 21
- अवर निर्वाचन पदाधिकारी (Bihar Election Service)- 04
- बिहार शिक्षा सेवा, शिक्षा विभाग (Bihar Education Service)- 12
- नियोजन पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी (Bihar Planning Service)- 02
- श्रम अधीक्षक (Bihar Labor Service)- 02
- जिला अंकेक्षक पदाधिकारी (Bihar Co-operative Audit Service)- 05
- सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा (Bihar Social Security Service)- 12
- सहायक निदेशक बाल संरक्षण (Service Social Welfare Department)- 04
- सहायक निदेशक, योजना एवं विकास विभाग- 52
- ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 133
- नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 110
- राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष- 36
- आपूर्ति निरीक्षक- 04
- प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 18
- प्रखंड अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति पदाधिकारी- 52
BPSC 67th Exam चयन प्रक्रिया :
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें इस परीक्षा को पास करने के लिए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को जान लेना चाहिए. इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों की परीक्षा में होगा. सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा में भाग लेना होगा. इसमें चुने गए उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा देनी होगी. मेन्स के बाद इंटरव्यू राउंड होता है. अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाती है.