BPSC 67th Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा समेत 2022 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी किया है। परीक्षा कैलेंडर में एक दर्जन विभिन्न परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी की गई है। परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक बीपीएससी 67वीं पीटी अब अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अक्टूबर में आयोजित होगी।
BPSC 67th Exam New Date : बीपीएससी 67वीं पीलिम्स परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 18 जून को जारी वर्ष 2022 की भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर में यह जानकारी दी है। हालांकि आयोग ने अभी बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की बिल्कुल सटीक तारीख ( BPSC 67th Prelims Exam Date ) का ऐलान नहीं किया है। लेकिन बीपीएससी 67वीं के लाखों परीक्षार्थी अब इस संभावित तिथि के हिसाब से अपनी तैयारी की रणनीति बना सकते हैं।
8 मई को पेपर लीक होने के चलते बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दी गई थी। 802 पदों के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। हालांकि अभी तक आयोग ने यह भी साफ नहीं किया है कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पहले वाले ही रहेंगे या नए जारी होंगे। वैसे अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र बदले जा सकते हैं। ऐसे में नए एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग पिछले एक माह में कई भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर चुका है। हाल में बीपीएससी ने 2 और 3 जुलाई को होने वाली एई प्रतियोगिता परीक्षा स्थगित की दी। 12 एवं 13 जून को होने वाली सहायक अभियंता असैनिक 2020 की लिखित परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 18 जून 2022 को होने वाली थी लेकिन इसे भी टाल दिया गया था।
- परीक्षा का नाम ————————————— संभावित महीना
- 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा- अगस्त अंतिम सप्ताह
- सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा – सितंबर- अक्टूबर तक
- सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा – सितंबर- अक्टूबर तक
- सहायक अभियंता विद्युत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा – सितंबर- अक्टूबर तक
- बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- अक्टूबर
- सहायक अंकेक्षण अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा – अगस्त
- सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- सितंबर – अक्टूबर तक
- राजकीय पालिटेक्निक/ राजकीय महिला पालिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- अगस्त-नवंबर तक
- राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- अक्टूबर-नवंबर तक
- परियोजना प्रबंधक मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- सिंतबर
- अंकेक्षक (बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा) – सितंबर
- सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- नवंबर