BPNL Recruitment 2023 : भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में MTS समेत 2526 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन.

BPNL Recruitment 2023 : भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर 2526 वैकेंसी निकाली है. रिक्त पदों में एमटीएस, कार्यालय सहायक, केंद्र अधीक्षक, प्रशिक्षक, सहायक केंद्र अधीक्षक के पद शामिल हैं.

 

BPNL Recruitment 2023 : भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड  ने विभिन्न पदों पर 2526 वैकेंसी निकाली है। रिक्त पदों में एमटीएस, कार्यालय सहायक, केंद्र अधीक्षक, प्रशिक्षक, सहायक केंद्र अधीक्षक के पद शामिल हैं। कल 5 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे बीपीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट bhartiyapashupalan.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती भारत सरकार के कौशल विकास प्रशिक्षण नीति के तहत हो रही है। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के द्वारा ब्लॉक स्तर पर बीपीएनल पशुपालक कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने हैं। जिसके तहत स्वरोजगार को बढ़ावा देते हुए आत्मनिर्भर पशुपालक, कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम व निगम की अन्य योजनाओं को संचालित किया जाएगा। 

पदों का ब्योरा :

1. केंद्र अधीक्षक    314

योग्यता – स्नातक
आयु सीमा – 25-45
मासिक वेतन- 18000 रुपये

2. सहायक केंद्र अधीक्षक  328 :

योग्यता – 12वीं पास
आयु सीमा – 21-40 वर्ष
मासिक वेतन- 15000

3. कार्यालय सहायक  314 :

योग्यता – 12वीं पास व टाइपिंग का ज्ञान।
आयु सीमा – 21-40
मासिक वेतन – 12000

4. प्रशिक्षक  942 :

योग्यता – कृषि , डेयरी में स्नातक या दो वर्षीय पशुधन डिप्लोमा। कम से कम तीन साल का अनुभव।
आयु सीमा – 21-40 वर्ष
मासिक वेतन – 15000

5. मल्टी टास्किंग स्टाफ  628 :

योग्यता – 10वीं पास
आयु सीमा – 21- 30
मासिक वेतन  – 10000
कुल पद    2526 पद

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

चयन प्रक्रिया :

ऑनलाइन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू।50 अंक की लिखित परीक्षा होगी और 50 अंक का इंटरव्यू। परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और रीजनिंग व कंप्यूटर से प्रश्न आएंगे।

आवेदन फीस (सभी वर्गों के लिए) :

केंद्राधीक्षक – 945 रुपये ,
सहायक केंद्रीधीक्षक – 828
कार्यालय सहायक – 708
प्रशिक्षक – 591
एमटीएस – 472

नोटिफिकेशन के मुताबिक हर साल 10 फीसदी सैलरी बढ़ेगी। आवेदकों का निगम द्वारा 2.5 लाख का दुर्घटना बीमा फ्री किया जाएगा।