Bihar Unemployment Allowance Scheme: वित्तीय वर्ष 2021-22 से बिहार के 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को सौगात मिलने वाली है। इस वर्ष में सवा लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
Bihar Unemployment Allowance Scheme: देश भर में कई राज्यों द्वारा बेरोजगार युवाओं को सहायता के तौर पर भत्ता दिया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ते के लिए ज्यादातर राज्यों में शैक्षणिक योग्यता के तौर पर आवेदक का स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। लेकिन बिहार में युवाओं को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण रखी गई है। इस योजना को इस वित्तीय वर्ष से दिए जाने की तैयारी कर ली गई है। इस भत्ते के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम इंटरमीडिएट होना आवश्यक है।
इस योजना में वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी बिहार के 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को सौगात दी है। सरकार फिलहाल इस वित्तीय वर्ष में सवा लाख युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता देने जा रही है। बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर, आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जारी किए गए आदेश के मुताबिक़ इस योजना को अगले 5 साल तक बढ़ाया जा रहा है। यह योजना प्रदेश में पहले से संचालित की जा रही है।
बिहार बेरोजगारी भत्ता 2021 क्या है? : बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आरंभ की गई है। इस योजना से उन युवकों आर्थिक सहायता दी जाएगी जो युवक शिक्षित होने पर भी बेरोजगार हैं। ऐसे युवकों को सरकार की तरफ से प्रतिमाह ₹1000 की धनराशि दी जाएगी।
बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 का मुख्य उद्देश्य : यह योजना का उद्देश्य केवल बेरोजगारी को समाप्त करने की है, जिसमें वे युवक आते हैं जो शिक्षित योग्यता में 12वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹300000 या उससे कम कम होनी चाहिए। यहाँ हम आपको इस योजना के बारे संपूर्ण जानकारी देंगे। युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर 1000 रूपए प्रतिमाह की दर से 2 वर्षों तक भत्ता दिया जाता है। यह योजना 2 अक्टूबर 2016 में शुरू की गई थी।
बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2021-22 के लाभ:
● इस योजना का लाभ बेरोजगार युवक उठा सकता है, जो युवक शिक्षित होकर भी बेरोजगार है, उसे प्रति माह ₹1000 प्रदान किए जाएंगे।
● इस धनराशि से युवक अपने परिवार की सहायता भी कर सकता है।
● अगर कोई भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहता है तो उसको आवेदन करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
● जब आवेदन ऑनलाइन अप्लाई करेगा तो सरकार के बाद सभी जानकारी चली जाएगी, जिसके बाद ही सरकार उस पात्र को धनराशि भेज सकेंगे।
● यह धनराशि बैंकों के माध्यम से आवेदकों को डायरेक्ट मिलेगी।
● यह धनराशि कब तक मिलेगी जब तक आवेदक को नौकरी ना मिल जाए।
पात्रता :
● इस योजना का लाभ 20 से 25 वर्ष की आयु वर्ग वाले युवा ले सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी का 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
● यह भत्ता उन्हीं युवाओं को दिया जा रहा है, जिन्होंने 12वीं के बाद पढ़ाई के लिए नामांकन नहीं किया है, और रोजगार की तलाश में हैं।
● आवेदक बिहार राज्य के उस जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए, जहां के जिला निबंधन केंद्र में वह आवेदन कर रहा है।
● आवेदक ने स्कॉलरशिप/स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड/शिक्षा ऋण या किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त नहीं की हो।
● इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवक के पास कोई भी सरकारी यह या निजी कार्य नहीं होना चाहिए।
● आवेदन के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
उद्देश्य :
● इस योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य पढ़े लिखे युवक और युवतियों को रोजगार देना है।
● जो युवक शिक्षित होकर भी बेरोजगार है, उन्हें सरकार द्वारा 1000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे।
● इस योजना के माध्यम से बिहार के परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
● बेरोजगारी भत्ता बिहार योजना 2021 के जरिए बेरोजगारों को वित्तीय सहायता देना और उनके जीवन में बदलाव लाना है, जिससे वह अपने अपने परिवार का अच्छे से पालन पोषण कर सकें।
● वह युवक जो अपनी शिक्षा संपूर्ण कर चुका हूं या उसे कहीं नौकरी नहीं प्राप्त हो रही हो, तो वह इस योजना का लाभ उठा सकता है।
● युवा इस योजना का आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से कर सकता है।
बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 -22 की जरुरी दस्तावेज :
● आवेदक का स्वयं का आधार कार्ड।
● स्वयं का निवास प्रमाण पत्र।
● आयु प्रमाण पत्र।
● शैक्षिक योग्यता का प्रमाण (12 पास की मार्कशीट )
● मोबाइल नंबर।
● पासपोर्ट साइज फोटो।
अगर आपके पास ऊपर लिखे हुए सभी दस्तावेज हैं, तभी आप बिहार बेरोजगारी भत्ता 2021 -22 में आवेदन कर सकते हैं।
बिहार बेरोजगारी भत्ता 2021 में आवेदन ऑनलाइन कैसे करें? : इस योजना के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले जिले के निबंधन कार्यालय में जाएं। यहां मांगे गए जरुरी दस्तावेजों के साथ पंजीयन कराएं। सफलतापूर्वक पंजीयन होने के बाद उम्मीदवार को भत्ते के लिए अप्लाई करना होगा। अब इस भत्ते के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन भी शुरू कर दी गई है।
ऐसे करें अप्लाई : How to apply for bihar unemployment allowance Scheme
Step -1 : सबसे पहले आवेदक को शिक्षा विभाग या विकास और श्रम विभाग वेबसाइट पर जाकर, एक होम पेज पर क्लिक करना होगा।
Step – 2 : इस पेज पर आपको फॉर्म दिखाई देगा जिसमें आपकी या आवेदक की सभी जानकारी भरनी होगी। जैसे कि आपका नाम, ईमेल, फोन नंबर, आधार कार्ड नंबर, एड्रेस आदि सब सही से भरना होगा।
Step – 3 : उसके बाद वहां पर आपको सेंड ओटीपी (Send OTP) का ऑप्शन दिखेगा ।
Step – 4 : आपको उस पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, जिसे आपको ओटीपी (OTP) बॉक्स में भरना होगा।
Step – 5 : फिर क्या कैप्चर कोड आएगा, इस कोड को आप को ध्यान से भरना होगा और उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
Step – 6 : जब पंजीकरण सफल हो जाएगा तो आपको लॉगइन करना होगा। लॉग इन करने के बाद आपको होम पेज पर जाना होगा।
Step – 7 : इसके बाद आपको लॉगइन फॉर्म में यूजर नेम (User name), पासवर्ड (Password) और कैप्चा कोड (Captcha Code) डालकर लॉगइन (Log In) का बटन क्लिक करना होगा।
Step – 8 : ऐसा करने से आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा।
Step – 9 : अगर आप ऊपर दिए गए टैक्स को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आसानी से कर पाएंगे।
Click Here For More Information & Online Apply : Click here
मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना एवं कुशल युवा प्रोग्राम के आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के 60 दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे के बीच जरुरी दस्तावेजों के साथ DRCC पहुँच कर दस्तावेजों का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।