Bihar Teacher Appointment : खुशखबरी ! बिहार में नए नियमावली पर होगी शिक्षक बहाली, 50 फीसदी पदों पर होगी सीधी नियुक्ति.

  facebook        

Bihar Teacher Appointment 2023  : बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन, वित्त और विधि विभाग को भेज दिया गया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि होली से पहले कैबिनेट हर हाल में शिक्षक नियमावली हरी झंडी दे देगी.

Bihar Teacher Recruitment 2023 : बिहार में सभी तरह के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक ही प्रकार की नियमावली बनायी गयी है. शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ी नियमावली के विभागीय प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. प्रस्तावित नियमावली की खास बात यह होगी कि रिक्त पदों में 50 फीसदी पद पदोन्नति से भरे जायेंगे. साथ ही प्रस्तावित नियमावली में अर्जित अवकाश दो गुना कर दिये गये हैं.

प्रशासन को भेजी गयी नयी नियमावली :

शिक्षा मंत्री की अनुमति के बाद औपचारिक मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव सामान्य प्रशासन, वित्त और विधि विभाग को भेज दिया गया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि होली से पहले केबिनेट हर हाल में शिक्षक नियमावली हरी झंडी दे देगी. जानकारी के मुताबिक नियमावली में नियुक्तियों और प्रमोशन के अलावा सेवा शर्तों पर विशेष रूप से फोकस किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: