Bihar Jobs : NIT पटना के छात्र को गूगल ने दिया 48 लाख का पैकेज, 609 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट.

  facebook        

Campus Placement in Bihar : NIT पटना के छात्रों को 120 से अधिक कंपनियों ने जॉब ऑफर किया है। अभी और 80 से 90 कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं। इसमें भारत सरकार की नवरत्न कंपनियां भी शामिल हैं। सीआरईडी ने 52 लाख का ऑफर दिया है.

 

Bihar Jobs : बिहार के प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), पटना के छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में प्लेसमेंट हो रहा है। एनआर्इटी के प्लेसमेंट सेल में इस बार 609 छात्रों ने पंजीयन कराया था। इनमें सभी को प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिला है। यानी सभी छात्रों को नौकरी मिल गयी है। इनका एवरेज पैकेज 14 लाख तथा मिनिमम सात लाख रुपये है। सीआरईडी ने 52 लाख व गूगल ने 48 लाख रुपये सालाना पैकेज दिया है।

बिहार के प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), पटना के छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में प्लेसमेंट हो रहा है। एनआर्इटी के प्लेसमेंट सेल में इस बार 609 छात्रों ने पंजीयन कराया था। इनमें सभी को प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिला है। यानी सभी छात्रों को नौकरी मिल गयी है। इनका एवरेज पैकेज 14 लाख तथा मिनिमम सात लाख रुपये है। सीआरईडी ने 52 लाख व गूगल ने 48 लाख रुपये सालाना पैकेज दिया है।

कैंपस चयन में हर वर्ष वृद्धि दर्ज हो रही है। अब तक 107 प्रतिशत प्लेसमेंट हो गया है। यानी कई छात्रों को एक से अधिक जॉब ऑफर हुए हैं। कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया अगस्त-सितंबर से हुई थी, जो मई-जून तक संचालित होगी। अब तक हुए कैंपस में अभ्यर्थियों को सबसे कम सात एवं सबसे अधिक 52 लाख रुपये तक का पैकेज मिला है। डॉ. पांडेय ने कहा कि कैंपस प्लेसमेंट में एनआईटी लगातार बेहतर कर रहा है।

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri : बिहार के 10वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा मौका ! डाक विभाग में जीडीएस की निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन.

इस सत्र में भी करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिलने की उम्मीद :


वर्ष 2023 के लिए कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेश, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग के साथ अन्य सभी ब्रांचों के छात्रों को बेहतर पैकेज पर जॉब ऑफर किया गया है। कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया अप्रैल तक संचालित होगी। डॉ पांडेय ने कहा कि पिछले साल सालाना 1.6 करोड़ का पैकेज एनआईटी के छात्र को मिला था।

वर्ष 2022 भी रहा था बेहतर :

वर्ष 2022 बैच के बीटेक में 130 प्रतिशत प्लेसमेंट ऑफर हुए, जबकि एमटेक में 53.49 प्रतिशत प्लेसमेंट ऑफर हुए थे। वर्ष 2019-20 में बीटेक में 95.56 प्रतिशत, 2020-2021 में 73.35 प्रतिशत, एमटेक में 2019-20 में 22.41, 2020-21 में 42.42 प्रतिशत प्लेसमेंट रहा था।

कॉलेज में अभी ये कंपनियां आएंगी :

अभी गोदरेज एंड बॉयस, टीसीएस, अपोलो टायर्स, सुजुकी मोटर्स, टाटा स्टील, एरिक्सन, एबीबी लिमिटेड, जेके सीमेंट, पीआरएडीएएन जैसी 90 कंपनियां आने वाली हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: