Bihar BEd CET Exam 2022: राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन के संबंध सोमवार को राजभवन में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्तों के साथ बैठक की। इसमें बताया गया कि 23 जून को आयोजित होने वाली यह परीक्षा अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दी गई है तथा इसकी नई तिथि की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। राज्यपाल ने शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि राज्य के 11 शहरों में कुल 325 केन्द्रों पर होने वाली इस परीक्षा में लड़कों के लिए 168 और लड़कियों के लिए 157 केन्द्र बनाए गए हैं। आरा में 20, भागलपुर में 28, छपरा में 14, दरभंगा में 44, गया में 17, हाजीपुर में 17, मधेपुरा में 22, मुंगेर में 17, मुजफ्फरपुर में 41, पटना में 77 और पूर्णिया में 28 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
Bihar BEd CET Exam 2022: बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (Bihar BEd CET Exam 2022) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बुरी खबर है. बिहार में अग्निपथ के विरोध के बीच अपरिहार्य कारणों से गुरुवार 23 जून 2022 को होने वाली बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (Bihar BEd CET Exam 2022) की परीक्षा को अगली सूचना तक रद्द कर दिया गया है.
कैंडिडेट्स जिन्होंने इस बार की बिहार बैचलर ऑफ एजुकेशन प्रवेश परीक्षा (Bihar BEd Common Entrance Test 2022) के लिए अप्लाई किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से अथवा निचे नोटिस पढ़ सकते हैं.
इस बार बिहार बीएड सीईटी परीक्षा (Bihar BEd CET Exam 2022) का आयोजन ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा (Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga) द्वारा किया जा रहा है इसलिए प्रवेश पत्र भी इन्हीं के द्वारा रिलीज किए गए हैं.
हलाकि, दोबारा बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (Bihar BEd CET Exam 2022) की परीक्षा कब होगी इसकी कोई अस्पष्ट जानकारी सामने नहीं आयी हैं.