Bihar B.Ed CET 2022: बिहार में टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने बीएड कोर्स के लिए बिहार कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (Bihar B.Ed CET 2022) की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा अब 6 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा एक ही शिफ्ट में- सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी.
Bihar B.Ed CET 2022: बिहार में बीएड और शिक्षा शास्त्री कोर्स में दाखिला लेने के लिए बिहार सीईटी 2022 का आयोजन किया जाता है. इस साल यह परीक्षा (Bihar B.Ed CET 2022) राज्य के 11 शहरों के 325 केंद्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में अपना पहले वाला एडमिट कार्ड (Bihar B.Ed CET 2022) ही लेकर जाना होगा. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को एंट्री नहीं दी जाएगी. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट – biharcetbed-lnmu.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
6 जुलाई को बीएड एंट्रेंस परीक्षा 2022: Bihar B.Ed CET 2022
एलएनएमयू के एक अधिकारीके मुताबिक बिहार के नौ जिलाधिकारी, अधिकृत अधिकारियों ने एलएनएमयू वीसी के साथ वर्चुअल मीटिंग में भाग लिया. राज्य के नोडल अधिकारी ने दो जिलों- मधेपुरा और मुंगेर के प्रतिनिधि अधिकारियों के साथ भी स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए बातचीत की. इस दौरान 6 जुलाई को परीक्षा कराने पर सहमति बन गई. आपको बता दें कि इसी परीक्षा के बाद मिले नंबरों के आधार पर छात्रों का बीएड कोर्स में एडमिशन हो सकता है.
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड: Bihar B.Ed CET 2022
नोडल अधिकारी के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है, वे सीईटी-बी.एड की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.biharcetbed-lnmu.in बिहार बी.एड. कॉमन एंट्रेंस) पर लॉग इन करके ऐसा कर सकते हैं. 2020 के बाद से एलएनएमयू द्वारा लगातार तीसरी बार आयोजित होने वाले सीईटी-बी.एड के लिए कुल 1,91,929 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. पंजीकृत महिला उम्मीदवारों की संख्या 97,718 है, जिसके बाद 94,211 पुरुष उम्मीदवार हैं.
क्यों स्थगित हुई बिहार सीईटी 2022 परीक्षा? Bihar B.Ed CET 2022
इससे पहले, बिहार सीईटी 2022 परीक्षा 23 जून को आयोजित होने वाली थी लेकिन इसे स्थगित कर जुलाई में आयोजित करने का फैसला लिया गया. कथित तौर पर, जेएनएमयू के चांसलर ने एक ऑनलाइन बैठक में परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा की और परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया क्योंकि परीक्षा में बैठने वाले हजारों उम्मीदवार बिहार के कई क्षेत्रों में इंटरनेट बंद होने के कारण अपना सीईटी 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सके थे.
बिहार सीईटी 2022 रिजल्ट, काउंसलिंग और पहली अलॉटमेंट लिस्ट: Bihar B.Ed CET 2022
बिहार सीईटी 2022 संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, बिहार सीईटी-बीएड रिजल्ट 2022 21 जुलाई को जारी किया जाएगा, जिसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. इसके बाद, कॉलेजों या संस्थानों की च्वॉइस फिलिंग और वरीयता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई से 8 अगस्त, 2022 के बीच आयोजित होंगे. कॉलेज के पहले राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट 11 अगस्त, 2022 को जारी होगी.
करीब 2 लाख उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन: Bihar B.Ed CET 2022
बिहार सीईटी 2022 एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों में कुल 342 कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित बी.एड कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. एलएनएमयू द्वारा 2020 से लगातार तीसरी बार आयोजित होने वाले सीईटी-बी.एड के लिए कुल 1,91,929 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें लगभग 97 हजार महिला उम्मीदवार और 94 हजार पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं.
Download Admit Card |
Click Here |
|||
Download New Exam NOtice |
Click Here |
|||
Apply Online |
Click Here |
|||
Download Notification |
Click Here |
|||
Bihar CET Bed Official Website |
Click Here |