Big Job Camp: वर्ष 2017 से अब तक नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 867 कंपनियों को 20 लाख 89 हजार 435 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन किया गया है। जिसमें कंपनियों को चार हजार या इससे अधिक वर्गमीटर तक के भूखंड आवंटित हैं। इसमें अडानी का ग्रीन डाटा सेंटर, माइक्रोसाफ्ट, एमएक्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सैमसंग डिस्प्ले नोएडा, मदर्सन, कैंट आरओ, आइकिया के अलावा कई कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां 23 हजार 285 करोड़ रुपये का निवेश कर रही हैं, जिससे भविष्य में एक लाख 52 हजार 553 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। Big Job Camp
वर्ष 2017 से अब तक बड़े निवेशकों को चार हजार वर्ग मीटर तक 772 आइटी व आइटीईएस कंपनियों को चार लाख 42 हजार 839 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई। इससे 810 करोड़ रुपये का निवेश मिला और 15 हजार 976 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। वहीं चार हजार वर्ग मीटर से अधिक में 85 कंपनियों को 21 लाख एक हजार 234 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई। कंपनियां 22 हजार 400 करोड़ रुपये निवेश करेंगी। भविष्य में इससे एक लाख 36 हजार 927 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। Big Job Camp
निवेश पर कोरोना का दिखा असर: Big Job Camp
2019-20 में लगाए गए लाकडाउन का असर निवेश पर दिखा। पूरे वित्तीय वर्ष में चार वर्गमीटर से बड़े भूखंड में महज एक भूखंड 47 हजार 834 वर्गमीटर जमीन का आवंटन किया गया। कंपनी 5500 करोड़ का निवेश करेगी। इससे दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। Big Job Camp
यह है निवेश की स्थिति: Big Job Camp
- कुल 867 भूखंड का आवंटन.
- आवंटित जमीन 2089435 वर्ग मीटर.
- संभावित निवेश 23 हजार 285 करोड़.
- संभावित रोजगार एक लाख 52 हजार 553.
वहीं नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि पांच वर्ष में नोएडा में नया निवेश आया है। लाखों लोगों को नया रोजगार मिलने संभावनाएं प्रबल हुई हैं। अब भी तमाम निवेश की संभावनाएं कंपनियों की ओर से नोएडा में तलाशी जा रही हैं, जिस पर काम चल रहा है। Big Job Camp
Input: Jagran.com