PPF Investment Plan : पीपीएफ यानी सार्वजनिक भविष्य निधि योजना का लाभ देश का कोई भी नागरिक उठा सकता है। डाकघर या बैंक में आसानी से पीपीएफ खाता खुलवाया जा सकता है। डाकघर में आसानी से पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं।
PPF Account निवेश करना एक अच्छी आदत हो सकती है। हालांकि, निवेश कई तरह के होते हैं। कुछ निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन होते हैं और कुछ निवेश ऐसे होते हैं, जिनमें बाजार के उतार-चढ़ाव का उनके रिटर्न से कोई लेना देना नहीं होता। जिस निवेश में बाजार के जोखिमों का खतरा नहीं होता, उन्हें सुरक्षित निवेश माना जाता है। ऐसे में अगर आप अपने लिए सुरक्षित निवेश के विकल्प तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको पीपीएफ यानी सार्वजनिक भविष्य निधि योजना की जानकारी देने वाले हैं। आप किसी भी डाकघर में आसानी से पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं। चलिए, इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं :
स्माल सेविंग्स स्कीम की बात करें तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) यानी PPF उन निवेशकों के लिए बेहतर प्लान है, जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं। 15 साल मेच्योरिटी पीरियड होने के चलते यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देती है। वहीं PPF मैं दूसरी तमाम स्कीम के मुकाबले बेहतर ब्याज भी मिल रही है। PPF सरकार की गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम है। इसके जरिए आप करोड़पति भी बन सकते हैं। यह अकाउंट किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं।
केंद्र सरकार ने PPF जैसी स्माल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी 30 सितंबर 2022 को खत्म होने वाली तिमाही के लिए PPF पर 7.1 फीसदी के दर से ब्याज मिलती है। इसमें मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता है।
PPF खाता कौन खोल सकता है?
HUF और Non Resident Indians यानी NRI इस PPF अकाउंट में निवेश नहीं कर सकते हैं। भारतीय डाक की वेबसाइट के अनुसार, कोई भी भारतीय नागरिक पीपीएफ खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा, नाबालिग या मानसिक रूप से बीमार/कमजोर व्यक्ति की ओर से उसके अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं। यहां गौर देने वाली बात यह है कि पूरे देश में डाकघर या किसी भी बैंक में केवल एक ही खाता खोला जा सकता है।
पीपीएफ खाते पर कितना ब्याज मिलता है?
पीपीएफ खाते पर 7.1 फीसदी का वार्षिक ब्याज मिलता है। यह चक्रवृद्धि वार्षिक ब्याज होता है। ब्याज की गणना कैलेंडर माह के लिए पांचवें दिन की समाप्ति और महीने के अंत के बीच खाते में सबसे कम शेष राशि पर की जाती है। ब्याज प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में जमा किया जाता है।
जमा के क्या हैं नियम?
इस स्कीम में जमा करने की अधिकतम सीमा 1.50 लाख रुपये है, जिसमें किसी भी व्यक्ति के अपने खाते और उसके द्वारा एक नाबालिग की ओर से खोले गए खाते में जमा राशि शामिल होगी। सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेश एकमुश्त या अधिकतम 12 किस्तों में किया जा सकता है। प्रत्येक वित्त वर्ष के लिए न्यूनतम निवेश 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये है। इसकी मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना है। इसमें 15 साल तक निवेश कर सकते हैं। अगर आपको पैसे की आवश्यकता नहीं है तो पांच साल के ब्लॉक अवधि के आधार पर अपने पीपीएफ अकाउंट को 15 साल के बाद एक्सटेंड भी कर सकते हैं। इस प्रकार 35 साल तक PPF में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए PPF अकाउंट सबमिशन फॉर्म भरना होगा।
कैसे बनेंगे करोड़पति :
अगर आप हर महीने 12,500 रुपये जमा करते हैं। यह सालाना आधार पर 1.50 लाख रुपये हो जाएगा। इसमें ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग है। 25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम 103 करोड़ रुपये हो जाएगी। कुल निवेश 37,50,000 रुपये है। ब्याज का फायदा 65,58,015 रुपये होगा।