SBI New Rules : आईएमपीएस के जरिए अब ग्राहक एक दिन में अधिकतम 5 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर पाएंगे. इससे पहले यह लिमिट 2 लाख रुपये ही थी.
SBI New Rules : अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल एसबीआई के ग्राहकों को ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना अब महंगा पड़ेगा, क्योंकि बैंक ने इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) की लिमिट को बढ़ा दिया है. वहीं इसके तहत अब ग्राहकों को ज्यादा चार्ज देना होगा. दरअसल 1 फरवरी 2022 से IMPS ट्रांजेक्शन के लिए एक नई स्लैब को जोड़ा गया है. 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच IMPS के जरिए पैसे भेजने के लिए चार्ज 20 रुपये प्लस जीएसटी होगा.
Limit of Amount : आईएमपीएस के जरिए एक दिन में ग्राहक अधिकतम 5 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर पाएंगे. बता दें, इससे पहले ये लिमिट 2 लाख रुपये थी, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक ने IMPS के जरिए ट्रांजेक्शन की जाने वाली राशि की सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया था.
Charge of Amount : 1,000 रुपये तक की राशि भेजने पर कोई शुल्क नहीं लगता. जबकि, 1001 से लेकर 10,000 रुपये तक भेजने पर 2 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज लगेगा. वहीं 10,001 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये भेजने पर 4 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज लगेगा. इसके अलावा अगर आप 1,00,001 से 2 लाख रुपये तक ट्रांसफर करते हैं, तो आपको 12 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज देना होगा. वहीं 2,00,001 रुपये से 5 लाख रुपये तक भेजने पर 20 रुपये प्लस जीएसटी का चार्ज देना होगा.
Timing of Amount : आईएमपीएस यानी इमीडियेट मोबाइल पेमेंट सर्विस के जरिए किसी भी खाता धारक को कभी भी पैसे भेजे जा सकते हैं. इसके तहत पैसे भेजने के समय को लेकर कोई पाबंदी नहीं है. आप हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे कभी भी आईएमपीएस के जरिए कुछ ही सेकेंड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
Others Services : आप इस सर्विस के जरिए न केवल किसी को पैसे भेज सकते हैं, बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग, पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान, स्कूल और कॉलेज की फीस समेत बाकि बिलों का पेमेंट जैसे जरूरी काम निपटा सकते हैं.
बता दें, भारत में ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए कहीं भी, कभी भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. दरअसल, ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने के भी तीन तरीके होते हैं, जिनके जरिए अमाउंट ट्रांसफर किया जाता है. इसमें आईएमपीएस (IMPS), एनईएफटी (NEFT), आरटीजीएस (RTGS) का नाम शामिल है.