Adani Group : संसद में अडानी मामले पर हंगामा ! विपक्ष ने कहा – ‘महाघोटाले की जांच होनी चाहिए’.

  facebook        

Ruckus in Parliament over Adani case : संसद सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियां लामबंद होनी शुरू हो गई है. शिवसेना नेता और सासंद संजय राउत ने कहा कि विपक्ष दोनों सदनों में हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मद्दे को उठाएगा और इस पर चर्चा की मांग करेगा.

Adani Group Scam : देश का आम बजट पेश होने जाने के बाद गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बजट सत्र के तीसरे दिन संसद का माहौल गर्म रहने की उम्मीद की जा रही है. सत्र को लेकर विपक्षी पार्टियों ने संकेत दिया है कि वो अडानी ग्रुप को लेकर जारी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा की मांग करेंगी.

एक फरवरी यानी बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट भी पेश कर दिया है. अब संसद में बजट और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. गुरुवार को सत्र शुरू होने से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की है और सदन को लेकर चर्चा की है.

Parliament budget session latest Updates:

  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘LIC, SBI सहित अन्य सरकारी संस्थानों में जो लोगों का पैसा है उसकी जांच होनी चाहिए और इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट जनता के सामने रखी जाए.’
  • आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अडाणी मामले को लेकर कहा, ‘मोदी जी और पूरी बीजेपी इसिलिए खामोश है क्योंकि मोदी जी के सबसे करीबी आडानी हैं. यह अमृत काल में महा घोटाला है.’
  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘सभी पार्टियों के नेताओं ने मिलकर एक फैसला लिया है कि आर्थिक दृष्टि से देश में जो घटनाएं हो रही हैं उसे सदन में उठाना है इसलिए हमने एक नोटिस दिया था. हम इस नोटिस पर चर्चा चाहते थे लेकिन जब भी हम नोटिस देते हैं तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है.’
  • विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा की भी कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहलेलोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.
  • संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. एक फरवरी यानी बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट भी पेश कर दिया है. अब संसद में बजट और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. गुरुवार को संसद सत्र की शुरुआत से पहले विपक्षी पार्टियों ने संकेत दिया है कि वो अडाना ग्रुप के मामले को उठाएंगी.
  • गुरुवार को संसद सत्र शुरु होने से पहले विपक्षी पार्टियों की और से एक बैठक की जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई. इस बैठक को लेकर शिसवेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत का एक बयान भी सामने आया है. राउत ने कहा कि विपक्ष संसद के दोनों सदनों में हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मुद्दे को उठाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: