Petrol Diesel Price Latest update : पिछले कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है.
Petrol Diesel Price Today 24th July 2022 : अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते हफ्ते से कच्चे तेल के भाव (Crude Oil Price) में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है. जो कि एक बड़ी राहत की बात है. अभी क्रूड ऑयल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि देश में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है. हालांकि पिछले दो महीने से पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत जारी है. आखिरी बार केंद्र की मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी. इसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया.
iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये और डीजल का रेट 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये व डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है. जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव :
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं…
शहर का नाम | पेट्रोल रु. प्रति लीटर | डीजल रु. प्रति लीटर |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
महाराष्ट्र सरकार ने दी राहत :
केंद्र सरकार के ऐलान के बाद कई राज्यों में सरकारों ने वैट कम करके लोगों को बड़ी राहत दी. इसमें राजस्थान और झारखंड शामिल हैं. इसके बाद पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर की राहत दी थी. इसके अलावा दो महीने से रेट एक ही जगह कायम हैं. इनमें किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया. सरकार की तरफ से 21 मई को एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी.
यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल :
देशभर में एक ओर जहां महंगाई आसमान छू रही है, वहीं पोर्टब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है. पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर की राहत दी थी.
जानें क्या है आपके शहर का दाम?
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
अभी और सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल :
बता दें कि भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि कच्चे तेल के रेट में अगर लगातार गिरावट आई तो राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो सकता है.
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव :
राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.