Petrol Diesel Price : बिहार (Bihar) में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में (Petrol Diesel Price in Bihar) उचार-चढ़ाव लगातार जारी है. आज पटना में पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि हुई है. यहां आज पेट्रोल 108.28 रुपये और डीजल 100.29 रुपये लीटर बिक रहा है. इससे पहले बुधवार को पेट्रोल 107.64 रुपये और डीजल 99.72 रुपये लीटर बिक रहा है. बीते शुक्रवार को पटना में पेट्रोल 64 पैसा और डीजल 57 पैसा सस्ता हुआ था.
Petrol Diesel Price : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने अब जनता को रूलाना शुरू कर दिया है. इस महीने लगभग हर रोज इनके दामों में वृद्धि हो रही है. भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने ईंधन की नई कीमतें जारी करते हुए आज यानी गुरुवार को फिर से पेट्रोल-डीजल के कींमतों में 35-35 पैसे का इजाफा कर दिया है. (IOCL) के अनुसार आज बिहार के पूर्णिया में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 109.64 और 101.55 रुपये प्रति लीटर है. वहीं भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 100.80 रुपये प्रति लीटर है. गया में पेट्रोल की कीमत 109.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.19 रुपये प्रति लीटर है. दरभंगा में पेट्रोल की कीमत 108.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 100.93 रुपये प्रति लीटर है. जबकि मुजफ्फरपुर में पेट्रोल और डीजल क्रमश 108.59 रुपये प्रति लीटर और 100.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 104.79 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है. वहीं, डीजल का रेट 93.52 रुपये प्रति लीटर है. जबकि मुंबई में 110.75 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दिल्ली में डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. आज देश भर मे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिला है. प्रमुख ऑटो ईंधन की कीमतें बीते दिन चेन्नई और कोलकाता में चार से पांच पैसे तक बढ़ी थीं.
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 104.44 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं, डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.41 रुपये व डीजल की कीमत 101.03 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 105.09 रुपये जबकि डीजल का दाम 96.28 रुपये लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.79 रुपये लीटर है तो डीजल 97.59 रुपये लीटर है.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल ( Petrol Diesel Price ) का रेट :
शहर | पेट्रोल (रुपये/लीटर) | डीज़ल (रुपये/लीटर) |
नई दिल्ली | 104.44 | 93.17 |
मुंबई | 110.41 | 101.03 |
कोलकाता | 105.09 | 96.28 |
चेन्नई | 101.79 | 97.59 |
नोएडा | 101.70 | 93.80 |
बेंगलुरु | 108.08 | 98.89 |
हैदराबाद | 108.84 | 101.66 |
पटना | 107.64 | 99.72 |
जयपुर | 111.54 | 102.69 |
लखनऊ | 101.47 | 93.61 |
गुरुग्राम | 102.11 | 93.91 |
चंडीगढ़ | 100.53 | 92.90 |
ऐसे तय होता है देश में ऑटो फ्यूल का रेट :
देश में ऑटो ईंधन की कीमतें वैट और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार ऑटो ईंधन पर उत्पाद शुल्क वसूलती है. तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरों में बदलाव करती हैं.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. हालांकि कई बार अगले दिन भी रेट सेम ही रहता है. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC द्वारा दी जा रही सुविधा के तहत आपको पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS पर मिल जाती है. आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC की वेबसाइट पर मिल जाएगा. आप चाहें तो IOC का मोबाइल ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं.
पेट्रोल की कीमतों में 60 प्रतिशत हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 प्रतिशत होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.
हर दिन अपडेट होते हैं पेट्रोल-डीजल ( Petrol Diesel Price) के रेट :
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
GST में शामिल नहीं होगा पेट्रोल-डीजल :
वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की शुक्रवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में कई फैसले किए गए हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा, ‘पेट्रोल और डीजल को अभी जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करने का यह सही समय नहीं है. रेवेन्यू से जुड़े कई मुद्दों पर इसके लिए विचार करना होगा. बैठक के दौरान इन पर चर्चा नहीं हुई.