Multibagger Stocks: आयरन और स्टील प्रॉडक्ट्स बनाने वाली एक कंपनी ने पिछले कुछ साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड (Apl Apollo Tubes) है। कंपनी के शेयर पिछले 10 साल में 15 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड के शेयरों ने इस पीरियड में 6000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 4 अगस्त 2022 को बीएसई में फिलहाल 1052.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
1 लाख रुपये के बन गए 65 लाख रुपये से ज्यादा : Multibagger Stocks
एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयर 3 अगस्त 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 15.31 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 4 अगस्त 2022 को बीएसई में 1052.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 67.82 लाख रुपये होता। एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 742.50 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का हाई लेवल 1113.65 रुपये है।
5 साल में दिया 500% से अधिक का रिटर्न : Multibagger Stocks
एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 साल में 560 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। 5 साल पहले 4 अगस्त 2017 को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 157.69 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 4 अगस्त को बीएसई में 1052.75 रुपये के स्तर पर हैं। एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयरों ने पिछले एक महीने में 23 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न निवेशकों को दिया है। जून 2022 तिमाही में कंपनी को 59.39 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। अप्रैल-जून 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2407.01 करोड़ रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।