Multibagger Stock मिष्ठान फूड्स (Mishtann Foods) के शेयरों ने पिछले कुछ साल में निवेशकों को 400% से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी को अब चालू वित्त वर्ष की जून 2022 तिमाही में 216 पर्सेंट का मुनाफा हुआ है।
Multibagger Stock : स्मॉल कैप कंपनी मिष्ठान फूड्स (Mishtann Foods) के शेयरों ने पिछले कुछ साल में निवेशकों को 400% से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी को अब जून 2022 तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 200 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ा है। मिष्ठान फूड्स के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को 195 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 19.55 रुपये है।
जून तिमाही में 216 पर्सेंट बढ़ा कंपनी का मुनाफा :
चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में इस बीएसई लिस्टेड FMCG कंपनी के मुनाफे में 216 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी को जून 2022 तिमाही में 11.03 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की जून तिमाही में कंपनी को 3.49 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जून 2022 तिमाही में कंपनी की टोटल सेल्स 118.73 पर्सेंट बढ़ी है। जून 2022 तिमाही में मिष्ठान फूड्स की सेल्स 158.27 करोड़ रुपये रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 72.36 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मिष्ठान फूड्स के मिष्ठान सॉल्ट को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, इसे कई प्रमुख रिटेल स्टोर्स से ऑर्डर्स मिले हैं। कंपनी ने सफलतापूर्वक इन ऑर्डर्स को पूरा किया है।
कंपनी के शेयरों ने दिया है 483 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न :
मिष्ठान फूड्स के शेयरों ने निवेशकों को 483 पर्सेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया है। 3 अगस्त 2018 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में मिष्ठान फूड्स के शेयर 1.50 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 13 जुलाई 2022 को बीएसई में 8.95 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 3 अगस्त 2018 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा करीब 6 लाख रुपये होता। मिष्ठान फूड्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 2.91 रुपये है।