Multibagger IPO: ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy Services Ltd) के शेयर पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5% की बढ़त यानी करीबन 105 रुपये ऊपर चढ़कर 2,205.20 रुपये पर बंद हुआ। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 11.49% चढ़ा है। बता दें कि ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयरों ने पिछcले एक साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। ईकेआई एनर्जी सर्विसेज का आईपीओ (EKI Energy IPO) पिछले साल 2021 में आया था।इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले आज की तारीख में लखपति बन गए होते।
इश्यू प्राइस 102 रुपये था: Multibagger IPO
ईकेआई एनर्जी सर्विसेज का आईपीओ (EKI Energy IPO) पिछले साल 2021 में आया था। निवेश के लिए यह आईपीओ 24 मार्च को खोला गया था और इसकी लिस्टिंग अप्रैल 2021 में हुई थी। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई एक्सचेंज (BSE MSE) में हुई थी। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 102 रुपये प्रति शेयर था। आपको बता दें कि यह पब्लिक इश्यू अपने लिस्टिंग डे पर 37 प्रतिशत अधिक प्रीमियम के साथ 140 रुपये के स्तर पर खुला था। EKI energy services शेयर की कीमत आज ₹2,205.20 प्रति शेयर के स्तर पर है। यानी इस आईपीओ ने सालभर में 2061.76% का रिटर्न (stock return) दिया है।
निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न: Multibagger IPO
बता दें कि इस इश्यू के लिए एक लॉट में 1200 शेयर थे। ऐसे में एक निवेशक को इस आईपीओ में आवेदन करने के लिए ₹1,22,400 का निवेश करना पड़ा। यदि कोई आवंटी इस मल्टीबैगर आईपीओ में लिस्टिंग के बाद की अवधि से अब तक अपने निवेश को बनाए रहता, तो उसका ₹1,22,400 आज 26.46 लाख रुपये हो जाता।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
INPUT - LIVEHINDUSTAN.COM