LPG Cylinder Price Down : पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कटौती की है. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल इंडेन गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपये की कमी की आयी है.
LPG Cylinder Price: देश भर में आसमान छूती महंगाई के बीच एक अच्छी खबर आई है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने शुक्रवार 1 जुलाई 2022 को गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल इंडेन गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपये की कमी की आयी है वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में 190.50 रुपये और चेन्नई में 187 रुपये की कमी प्रति सिलेंडर पर दाम कम किये गए है। हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बाहर खाने-पीने वालों को मिलेगी राहत?
तेल कंपनियों द्वारा कीमतों में राहत देने का सीधा फायदा उन लोगों को मिल सकता है जो बाहर होटल में खाना खाते हैं। इस साल करीब 350 रुपये तक कीमतें बढ़ने से होटलों ने रोटी से लेकर दाल और सब्जी तक के दाम बढ़ा दिए थे। कीमतों में कटौती के बाद देखना होगा कि होटल के मेन्यू में कुछ बदलाव होता है कि नहीं।
देश के अलग-अलग शहरों में ये रहे एलपीजी सिलेंडर के दाम :
- दिल्ली- 2021 रुपये
- लखनऊ- 2130.50
- आगरा- 2070.50
- पटना- 2272
- चंडीगढ़- 2040
- लद्दाख- 2606.50
- डिब्रूगढ़- 2083.50
- अंडमान निकोबार- 2442
- विशाखापट्टनम- 2087.50