LIC Policy : सिर्फ 260 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 54 लाख, एलआईसी के इस पॉलिसी में मिलेंगे ये फायदे.

  facebook        

Benefits of LIC Jeevan Labh Policy : इस पॉलिसी में रोजाना 260 रुपये निवेश करने पर मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपये मिल सकते हैं. जीवन लाभ पॉलिसी प्लान के मैच्योर होने की अवधि तक बीमाधारक जीवित है, तो उसे पूरी बीमा राशि के साथ रिवर्सिनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस मिलता है.

 

LIC Jeevan Labh Maturity  : देश में ज्यादातर लोग भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को निवेश के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित विकल्प मानते हैं। LIC ग्राहकों की हर जरूरत को ध्यान में रखते हुए बीमा पॉलिसी लाता है। LIC में प्रीमियम का अमाउंट, पेमेंट का समय और मैच्योरिटी समय के मुताबिक अपनी जरूरतों के हिसाब से चुन सकते हैं। यहां आपको LIC की ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं जिसमें परिवार की सुरक्षा को अधिक महत्व दिया गया है। LIC की जीवनलाभ (LIC Jeevan Labh Policy) पॉलिसी एक सीमित प्रीमियम पेमेंट नॉन-लिंक्ड, प्रॉफिट एंडोमेंट प्लान है। इस प्लान में मैच्योरिटी से पहले किसी भी समय पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में परिवार को वित्तीय सहायता और जीवित पॉलिसीधारक को एक बड़ा फंड मिलता है। एक तरह से इस पॉलिसी में रोजाना 260 रुपये निवेश करने पर मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपये मिल सकते हैं।

 

LIC जीवन लाभ पॉलिसी के फायदे :


जीवन लाभ पॉलिसी प्लान के मैच्योर होने की अवधि तक बीमाधारक जीवित है, तो उसे पूरी बीमा राशि के साथ रिवर्सिनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस मिलता है। बीमाधारक 10, 13 और 16 साल के टाइम पीरियड तक प्रीमियम देता है। उन्हें 16 से 25 साल के बाद मैच्योरिटी पर पैसा मिलेगा। LIC जीवन लाभ पॉलिसी लेने की न्यूनतम उम्र 8 साल है और अधिकतम उम्र 59 साल है। 59 साल की उम्र वाले व्यक्ति 16 साल की मैच्योरिटी वाला ही बीमा मिलेगा। ताकि, मैच्योरिटी के समय बीमाधारक की उम्र 75 साल से अधिक न हो।

यह भी पढ़े :  Gold Silver Price Today : सोने -चांदी के रेट में आज फिर आयी गिरावट, खरीदने वाले सुनकर हो जाएंगे खुश.

मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54.50 लाख रुपये – ये है पूरा कैलकुलेशन :

अगर आपकी उम्र 25 साल है और आप एलआईसी जीवन बीमा लाभ पॉलिसी को 25 साल के मैच्योरिटी पीरियड के लिए खरीदते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 54.50 लाख रुपये मिलेंगे। इसके लिए आपको बेसिक बीमा के लिए आपको 25 साल में करीब 20 लाख रुपये देने होंगे। यानी, आपको सालाना करीब 92,400 रुपये का प्रीमियम देना होगा। यह प्रीमियम अगर रोजाना के हिसाब से कैलकुलेट किया जाए तो करीब 260 रुपये रोजाना बनता है। इसके बाद मैच्योरिटी पर आपको 54.50 लाख रुपये मिलेंगे।

 

LIC जीवन लाभ पॉलिसी :

ये एक शेयर बाजार से नॉन-लिंक्ड प्लान है। यानी, इसका पैसा शेयर मार्केट में निवेश नही किया है। अगर प्लान के मैच्योर होने से पहले बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो यह योजना परिवार को पैसा देता है। पॉलिसी की मैच्योरिटी तक बीमाधारक जीवित होता है तो उसको पैसा मिल जाता है। LIC की जीवन लाभ योजना में एक सीमित समय तक प्रीमियम देना होता है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: