LIC IPO share allotment date : अगर आपने एलआईसी आईपीओ के लिए बोली लगाए हैं तो आप कुछ आसान स्टेप्स में घर बैठ आवंटन की स्थिति चेक कर सकते हैं. एलआईसी का शेयर 17 मई को लिस्ट हो सकता है.
LIC IPO share allotment : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए बोली लगाने के के बाद अब सभी की निगाहें एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) आवंटन पर टिकी है. एलआईसी आईपीओ शेयर का आवंटन आज हो सकता है. जिन लोगों ने पब्लिक इश्यू के लिए आवेदन किया है, वे बीएसई (BSE) की वेबसाइट या इसके रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर एलआईसी आईपीओ आवंटन की स्थिति ऑनलाइन खरीद सकते हैं. हालांकि, शेयर आवंटन की घोषणा के बाद ही बोलीदाता एलआईसी आईपीओ आवंटन स्थिति की ऑनलाइन जांच कर सकेंगे. LIC IPO को करीब 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
LIC IPO में निवेशकों को हाई लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना कम है. ग्रे मार्केट से ऐसे संकेत मिल रहे हैं जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ सकती है. दरअसल इश्यू में विदेशी निवेशकों की भागेदारी न होने से ग्रे मार्केट प्रीमियम निगेटिव हो गया है. एलआईसी का इश्यू 9 मई को बंद हुआ था. एलआईसी का स्टॉक 17 मई को लिस्ट हो सकता है.
यहां चेक कर सकते हैं आवंटन की स्थिति :
एलआईसी आईपीओ शेयर आवंटन की घोषणा के बाद बोलीदाता घर बैठे आसानी से अलॉटमेंट की स्थिति चेक कर सकते हैं. वे बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट – bseindia.com या केफिन टेक वेबसाइट – karisma.kfintech.com पर लॉग इन करके एलआईसी आईपीओ आवंटन स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं.
हालांकि, बोलीदाता सीधे बीएसई लिंक – bseindia.com/investors/appli_check.aspx या सीधे केफिन टेक लिंक – ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx पर लॉग इन कर सकते हैं और अधिक आसानी से एलआईसी आईपीओ आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं.
BSE वेबसाइट पर ऐसे करें चेक :
आप बीएसई लिंक पर लॉगिन कर सकते हैं और कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आवंटन की स्थिति चेक कर सकते हैं.
बीएसई लिंक bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर लॉग इन करें. LIC IPO सेलेक्ट करें. अपना एलआईसी आईपीओ आवेदन नंबर दर्ज करें. अपना PAN डिटेल दर्ज करें. मैं रोबोट नहीं हूं’ पर क्लिक करें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
आपकी एलआईसी आईपीओ आवंटन स्थिति कंप्यूटर मॉनीटर या स्मार्टफोन स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी.
KFintech पर चेक करने का प्रोसेस :
अगर आप आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर एलआईसी आईपीओ आवंटन स्थिति की जांच करना चाहते हैं तो आप सीधे केफिनटेक लिंक पर लॉगिन कर सकते हैं.