Business Ideas : अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो LED बल्ब बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के तहत ( Small Business Ideas) कई संस्थान एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं.
Business Ideas : देश में LED Bulb की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है, क्योंकि ये ज्यादा और अच्छी रोशनी देता है और बिजली की खपत भी कम खाता है. एलईडी (LED) को लाइट एमिटिंग डायोड कहते है. जब इलेक्ट्रॉन अर्धचालक पदार्थ से होकर गुजरता है तो छोटे कणों को रोशनी प्रदान करता है, उन्हें एलईडी (LED) कहा जाता है. खास बात ये है कि एलईडी बल्ब को रिसाइकिल (recycled) किया जा सकता है. ये सबसे ज्यादा उर्जा और रोशनी देता है.
कम खर्च होती है बिजली :
एलईडी ( LED lighting business ) बल्ब सीएफएल की तुलना में कम बिजली खपत करता है. CFL से एक वर्ष में करीबन 80% की ऊर्जा लागत होती है. (diwali par business ideas in hindi) LED बल्ब सीएफएल की तुलना में महंगा होता है.
ज्यादा लाइफ तक चलते हैं LED :
एक LED बल्ब की लाइफ आमतौर पर 50000 घंटे या अधिक होती है जबकि सीएफएल CFL बल्ब की 8000 घंटे तक ही होती है. ( LED lighting business ) एलईडी बल्ब टिकाऊ और लंबे समय तक चलता है.
छोटा बिजनेस कर सकते हैं शुरू :
ऐसे में, अगर आप अपना बिजनेस शुरू ( LED lighting business ) करना चाहते हैं तो LED बल्ब का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. ( LED lighting business ) मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के तहत कई संस्थान एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं.
ट्रेनिंग के लिए यहां करें अप्लाई :
दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी एलईडी बल्ब बनाने का एक कोर्स ( LED lighting business ) करवाती है. करीब 5000 रुपये इस कोर्स की फीस रखी गई है. यहां आपको एलईडी के बारे में हर बारीक से बारीक जानकारी दी जाएगी और एलईडी बनाने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा.
इन बातों का रखें ख्याल :
एलईडी बल्ब बनाने ( LED lighting business ) की ट्रेनिंग के दौरान आपको बेसिक आफ एलईडी, बेसिक ऑफ पीसीबी, एलईडी ड्राइवर, फिटिंग-टेस्टिंग, मैटेरियल की खरीद, मार्केटिंग, सरकारी सब्सिडी स्कीम आदि के बारे में बताया जाएगा.
ट्रेनिंग के लिए ऐसे करें अप्लाई :
अगर आप ट्रेनिंग लेकर एलईडी बल्ब बनाने का खुद का बिजनेस ( LED lighting business ) शुरु करना चाहते हैं तो आप 99711-2866, 82175-82663 या 88066-14948 पर कॉल कर सकते हैं.