Sukanya Samriddhi Yojana पर लोगों का बढ़ा भरोसा ! दो दिन में खुल गए 11 लाख अकाउंट, जानिए कितना मिलता है रिटर्न.

  facebook        

Sukanya Samriddhi Yojana : केंद्र सरकार की यह योजना बेटियों के लिए शुरू की गई है. इस योजना में पैसे जमा करने पर 7.6 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है. डाक विभाग ने हर साल औसतन 33 लाख सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोले हैं. इस योजना के तहत अब तक करीब 2.7 करोड़ अकाउंट खोले जा चुके हैं.

Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार की ओर से कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Schemes) चला रही है। ये योजनाएं उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी हैं जो थोड़ा-थोड़ा पैसे निवेश करके भविष्‍य के लिए अच्‍छा-खासा फंड बनाना चाहते हैं। अगर आप भी अपनी बेटी की शादी या हाएर एजुकेशन के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) में निवेश करना बेहतर साबित हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में भारतीय पोस्ट ऑफिस की ओर से हर साल औसतन 33 लाख सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोले जाते हैं। पिछले 8 साल में पोस्ट ऑफिस ने 2.7 करोड़ अकाउंट खोले हैं।

 

हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे क्लिक करें

व्हाट्सप्प ग्रुप टेलीग्राम ग्रुप

 

 


इंडियन पोस्ट ऑफिस ने 1 फरवरी 2023 से 8 फरवरी 2023 तक आजादी का अमृत महोत्सव और अमृत काल की शुरुआत के मौके पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया था। पिछले दो दिनों में भारतीय डाक विभाग ने एक विशेष अभियान के तहत करीब 11 लाख सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi) खोले हैं।

 

कितना कर सकते हैं निवेश?

22 जनवरी 2015 को केंद्र सरकार ने बेटियों को फायदा पहुंचाने हेतु ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ (Sukanya Samriddhi Yojana) की शुरुआत की iR थी। योजना के तहत बेटियों के नाम पर बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोल सकते हैं। इस योजना के तहत हर साल कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। योजना के तहत, आपकी बेटी के अकाउंट पर सालाना 7.6 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलता है। इसके अलावा, हर तीन महीने पर ब्याज की समीक्षा भी होती है। इतना ही नहीं, इनकम टैक्‍स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत इसमें टैक्स छूट भी मिलती है। बता दें कि इससे पहले, सुकन्या समृद्धि योजना 2021 के तहत, ब्याज दर 9.1 प्रतिशत थी। जिसे बाद में कम कर दिया गया।

यह भी पढ़े :  Aadhaar-PAN deadline: भारतीयों के लिए चेतावनी! 31 मार्च से आपका पैन कार्ड हो जाएगा बेकार, जानें वजह

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर दी जानकारी :

केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय डाक विभाग ने 2 दिन में 10 लाख से ज्यादा सुकन्या समृद्धि खाते खोले हैं। देश की बेटियों के भविष्य को समर्पित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमृत भेंट है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके भारतीय डाक विभाग को बधाई दी है।

15 साल तक जमा होंगे पैसे :

इस योजना की खासियत ये है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे नहीं जमा करना होता है। अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं। जबकि बेटी को 21 साल की उम्र तक ब्याज मिलता रहेगा।

 

हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे क्लिक करें

व्हाट्सप्प ग्रुप टेलीग्राम ग्रुप

 

 

कब निकाल सकते हैं पैसे?

यह स्कीम तब मैच्योर होगी, जब बेटी 21 साल की हो जाएगी। इसमें जमा कराए गए पैसे को बिटिया के 18 साल की होने तक निकलवाया नहीं जा सकता। 18 साल के बाद भी इस स्कीम से कुल राशि का 50 फीसदी हिस्‍सा ही निकाला जा सकता है। बेटी के 21 साल के होने पर पूरा पैसा मिल जाएगा। पैसा एकमुश्त या फिर किश्तों (instalments) में मिल सकता है। एक साल में एक ही बार पैसा मिलेगा। अधिकतम पांच साल तक किश्त में पैसे ले सकते हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: