Gold Silver Price Today : सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. कमजोर ग्लोबल संकेतों से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Price) में नरमी आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जून वायदा सोने का दाम (24 Carat Gold Price) 0.23 फीसदी प्रति 10 ग्राम टूट गया है.
Gold Sliver Price in India : भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. कमजोर ग्लोबल संकेतों से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Price) में नरमी आई है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 43 रुपये की गिरावट (Gold Price) के साथ 51,227 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी में भी 62 रुपये की गिरावट देखी गई. इसी के साथ चांदी (Silver Price) सोमवार को 62,393 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी. पिछले कारोबार में सोना 51,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोमवार को चांदी 62 रुपये की गिरावट के साथ 62,393 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 62,455 रुपये प्रति किलोग्राम थी. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पूरी दुनिया में सोने-चांदी के भाव में भारी अंतर देखा जा रहा है. सोना (Gold Rate Today) अभी 50 हजार के पार तो चांदी 60 हजार के ऊपर चल रही है.
मुंबई में सोमवार को सिल्वर स्पॉट की कीमत 62,352 रुपये पर खुलकर 61,361 रुपये पर बंद हुई. स्टैंडर्ड गोल्ड 51,492 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुलकर 51,273 रुपये पर बंद हुआ. प्योर गोल्ड 51,699 रुपये पर खुलकर 51,479 रुपये पर बंद हुआ. कोलकाता में सिल्वर रेडी बार की कीमत 62,800 रुपये प्रति किलो, सिल्वर रेडी पोर्शन 62,900 रुपये, गोल्ड 24 कैरेट रेडी 52,350 रुपये, गोल्ड 22 कैरेट रेडी 49,650 रुपये और हॉलमार्क गोल्ड 22 कैरेट रेडी की कीमत 50,400 रुपये निर्धारित रही.
डॉलर इंडेक्स दो दशक के हाई पर पहुंच गया है. इससे अन्य करेंसी होल्डर्स के मुकाबले बुलियन की मांग कम हुई है. इसके अलावा, यूएस ट्रेजरी यील्ड्स भी तीन साल के हाई के करीब है. इसका भी सोने पर असर पड़ा है. स्पॉट गोल्ड आज 0.6 फीसदी टूटकर 1,871.96 डॉलर प्रति औंस हो गया. ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ में सुस्ती आने की चिंता और ब्याज दरों में बढ़ोतरी से अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा सोने का दाम 120 रुपये गिरकर 51,223 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि जुलाई वायदा चांदी की कीमत 259 रुपये लुढ़ककर 62,289 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
कहाँ क्या रही कीमत :
शहर | 22 कैरेट गोल्ड (प्रति 10 ग्राम) | 24 कैरेट गोल्ड (प्रति 10 ग्राम) |
दिल्ली | 47,500 रुपये | 51,810 रुपये |
कोलकाता | 47,500 रुपये | 51,810 रुपये |
मुंबई | 47,500 रुपये | 51,810 रुपये |
चेन्नई | 48,730 रुपये | 53,300 रुपये |
बेंगलुरु | 47,500 रुपये | 51,810 रुपये |
हैदराबाद | 47,500 रुपये | 51,810 रुपये |
केरल | 47,500 रुपये | 51,810 रुपये |
अहमदाबाद | 47,320 रुपये | 51,540 रुपये |
सोर्स: गुड्स रिटर्न
Gold बेचने पर पर टैक्स :
सोने में 3 साल का होल्डिंग पीरियड शॉर्ट टर्म के अंतर्गत आता है. 3 साल से अधिक समय तक निवेश करने पर यह लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के अंतर्गत आता है. शॉर्ट टर्म गेन यानी खरीदने के 3 सालों के भीतर सोना बेचने पर कैपिटल गेन आपकी इनकम में जुड़ जाती है. आप जिस टैक्स स्लैब में आते हैं, उस हिसाब से उस पर टैक्स लगता है.
तीन साल बाद बेचते हैं तो कैपिटल गेन लॉन्ग टर्म के अंतर्गत आता है और इसपर 20 फीसदी का टैक्स लगता है. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर इंडेक्सेशन का भी लाभ मिलता है. कुछ मामलों में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स में छूट दी गई है. यह छूट इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 54F के तहत दी गई है.