Gold-Silver Price Today 5 July 2022 : आज यानी 5 जुलाई को देश में सोने के भाव में उछाल दर्ज किया गया है. देश में 24 कैरेट शुद्ध सोने (Gold) का भाव 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48,100 है. वहीं, चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में भी हल्का उछाल देखा गया है. आज एक किलो चांदी का रेट 58,900 है.
Gold-Silver Price Hike Today : भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में ( Sona Chandi ka Bhav) उछाल देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज (मंगलवार), 5 जुलाई की सुबह सोने की कीमतों (Gold Rates) में तेजी दर्ज़ की गयी है, वहीं चांदी के भाव (Silver Rates) में भी मामूली बढ़त देखी गई है. शुद्ध सोना 52 हजार के पार जबकि शुद्ध चांदी की कीमत 58 हजार रुपये किलो के ऊपर है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, सर्राफा बाजार में 5 जुलाई की सुबह 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. बता दें कि लंबे समय से सोना 50 हजार के पार तो चांदी 60 हजार रुपये प्रति किलो से नीचे बिक रही है. जबकि देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48,100 है. बीते दिन यह भाव 48,000 रुपये था. यानि 100 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल. वहीं, लखनऊ में इसकी कीमत 48,250 रुपये है, जो कल 48,150 रुपये बताई जा रही है.
Gold-Silver Rate Today: सोने-चांदी का ताजा भाव :
वजन ( ग्राम में ) | शुद्धता | सोमवार शाम का भाव | मंगलवार सुबह का भाव | रेट में कितना बदलाव | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 52218 | 52411 | 193 रुपये महंगा | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 52009 | 52201 | 192 रुपये महंगा | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 47832 | 48008 | 176 रुपये महंगा | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 39164 | 39308 | 144 रुपये महंगा | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 30548 | 30660 | 112 रुपये महंगा | |
चांदी (प्रति 1 किलो) | 999 | 58123 |
|
529 रुपये महंगी |
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
कैसे जानें सोने की शुद्धता :
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.
जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट :
बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.