Gold Silver Price Today : सोना-चांदी एक महीने बाद हुआ सबसे सस्ता, जानिए क्या खरीदारी का है यह सही समय?

  facebook        

Gold Silver Price Today 17 February 2023 : भारतीय बाजार में आज सोने के भाव में ज्यादा बदलाव देखा गया है. बिहार की राजधानी पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड के रेट में 200 रुपये की गिरावट देखी गई है. 

 

Gold Silver Price Today : अगर आप सोना खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरुरी है. भारत में आज सोने की कीमतें एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. वहीं चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई है. दुनिया भर के बाजारों में कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज गोल्ड का भाव 55,950 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है. वहीं, चांदी का भाव (Silver Price Today) 65,000 रुपये के लेवल पर क्लोज हुई है.

सोना-चांदी हो गया सस्ता :

बिहार की राजधानी पटना में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव में 220 रुपये की गिरावट आई है. जिसके बाद आज 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 55 ,560 रुपये बिक रहा है. वहीं 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड के रेट में 200 रुपये की गिरावट देखी गई है. जिसके बाद आज 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड 51,850 रुपये बिक रहा है. वहीं चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते आज 68,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई हैं.

दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड का भाव आज 285 रुपये की गिरावट के साथ 55,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन में गोल्ड का भाव 56,235 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी भी आज सस्ती हो गई है. चांदी की कीमत भी 400 रुपये घटकर 68,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई हैं. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोना 51,990 रुपये और चांदी 68,600 रुपये में बिक रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 51,990 रुपये और चांदी 68,600 रुपये और चेन्नई में 52,790 प्रति 10 ग्राम और चांदी 71,800 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

यह भी पढ़े :  Electric Vehicle : आईसीआईसीआई बैंक ने उठाया बड़ा कदम ! लोगों पर पड़ेगा ऐसा असर, फटाफट जानें अपडेट.

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध :

24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी.


चेक करें अपने शहर के रेट्स :

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.

गोल्ड खरीदने से पहले रखें ध्यान :

अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: