Gold Silver Price Today 12th may 2022 : देश भर में सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने – चांदी के दाम (Sona-Chandi ka Bhav) में गिरावट दर्ज़ की गयी है. जिससे सोना-चांदी आज सस्ता हो गया है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51045 रुपये में बिक रहा है.
Gold Silver Price Today : अगर आप सोने-चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो घर ने निकलने से पहले इनकी ताजा कीमत जान लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. देश भर में सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने – चांदी के दाम (Sona-Chandi Bhav) में गिरावट दर्ज़ की गयी है. जिससे सोना-चांदी आज सस्ता हो गया है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51045 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक किलो चांदी की कीमत भी कम हो गई है और अब यह 60733 रुपये में बिक रही है. बीते दिन की तुलना में आज चांदी के दाम 700 रुपये से अधिक कम हो गए हैं.
सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. आज जारी किए गए दाम के अनुसार, सभी तरह के प्योरिटी वाले सोने-चांदी के दाम कम हो गए हैं. ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 50841 रुपये का हो गया है 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 46575 रुपये में बिक रहा है. 750 शुद्धता के सोने के दाम कम होकर 38284 रुपये हो गए हैं. उधर, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 29861 रुपये में मिल रहा है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 60733 रुपये की हो गई है.
कितने कम हुए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी, दोनों के दाम आज कम हुए हैं. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 451 रुपये सस्ता बिक रहा है. 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 449 रुपये कम कीमत में बिक रहा है. 916 शुद्धता का सोना 595 रुपये सस्ता मिल रहा है, जबकि 750 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 338 रुपये कम हो गई है. 585 शुद्धता का सोना आज 264 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 740 रुपये कम हो गई है.
आभूषण बनाने में 22 कैरेट का इस्तेमाल :
यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है. कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं.आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.
किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध :
24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी.
ग्राहक खरीददारी के समय रखें इन बातों का ध्यान :
ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें. इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.
ऐसे जानें अपने शहर का भाव :
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।