Gold Silver Price : सोना – चांदी हुआ सस्ता ! सराफा बाजार में लौटी रौनक, सोना में 1000 और चांदी में 500 रुपये की कमी.

Gold Silver Price Today 05 February 2023 : बिहार में शादियों के सीजन शुरु होते ही सर्राफा बाजार में रौनक लौट आई है. लोग देर रात तक सोने – चांदी के जेवरात खरीदते नजर आ रहे हैं. राजधानी पटना में आज 24 कैरेट सोने के रेट में 1000 रुपये की कमी देखने को मिली है.

Gold Silver Price Today : बिहार में सोने – चांदी के भाव (Gold and Silver Rates in Bihar) में मामूली गिरावट देखने को मिली है, जिससे सर्राफा बाजार में रौनक बढ़ गई है. शादियों के सीजन में अक्सर देखा जाता है कि सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी ही नजर आती है, लेकिन पटना के सर्राफा बाजार में यह मामूली गिरावट खरीदारों के चेहरों पर खुशी लेकर आई है. शादी विवाह सीजन शुरू होते ही सर्राफा बाजारों में हलचल शुरू हो जाती है. पटना के बाकरगंज सराफा बाजार और बोरिंग रोड सराफा बाजार देर रात तक खुले रहते हैं, जिससे कि बाजार की रौनक लगातार बढ़ी हुई है.

आभूषणों की खरीदारी में आई तेजी :

3 फरवरी को पटना के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का रेट 60 हजार रहा, जबकि 2 फरवरी को 24 कैरेट सोना 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं 22 कैरेट सोना 52 हजार 300 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 4 फरवरी को 22 कैरेट सोना की कीमत 55 हजार 200 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 60 हजार है. जबकि चांदी 71,500 हजार रुपये प्रति किलो है. वहीं आज रविवार को 22 कैरेट सोने का रेट 54500 हजार प्रति 10 ग्राम है और 24 कैरेट 59 हजार प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने के रेट में 1000 हजार की कमी देखने को मिली है. चांदी में भी 500 रूपये की कमी हुई है, चांदी 71 हजार रुपए प्रति किलो है. सराफा बाजार के कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं.

हॉलमार्क के गहने लोगों की पसंद :

बता दें कि आभूषण 22 कैरेट सोने का बनाया जाता है, उसमें सोना व्यपारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज भी ऐड करके बेचा जाता है. अधिकांश लोग हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करते हैं. हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करने में लोगों को भले थोड़ा सा ज्यादा पैसा देना पड़ता है, लेकिन भविष्य में हॉलमार्क के गहने बेचने पर पूरा पैसा वापस भी मिल जाता है. जिस कारण से हॉलमार्क के गहने लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. शादी विवाह का सीजन होने के कारण सुबह से देर रात तक राजधानी पटना के बाकरगंज, बोरिंग रोड सराफा बाजार गुलजार है.

कैसे जानें सोने की शुद्धता :

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

मिस्ड कॉल से जानें भाव :

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.