Gold Silver Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 241 रुपये की बढ़त के साथ 52,048 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 51,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Gold Silver Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना (Gold Price Today) 241 रुपये की बढ़त के साथ 52,048 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु (Gold Rate Today) का भाव 51,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत (Silver Price Today) भी 254 रुपये के लाभ से 58,139 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी (Silver Rate Today) 57,885 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,808.45 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा है. चांदी भी 19.83 डॉलर प्रति औंस पर बनी रही है.
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में कमजोरी और वैश्विक स्तर पर सुस्ती की आशंका से सोने को समर्थन मिला.
फ्यूचर्स ट्रेड में कीमतें :
फ्यूचर्स ट्रेड में सोने की कीमतें सोमवार को 200 रुपये बढ़कर 52,117 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अगस्त डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स 200 रुपये या 0.39 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 52,117 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे. यह 11,395 लोट्स के बिजनेस टर्नओवर के लिए है.
दूसरी तरफ, फ्यूचर्स ट्रेड में चांदी की कीमतें सोमवार को 58 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 57,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, जुलाई डिलीवरी के लिए सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स 58 रुपये या 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 57,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. ये कीमतें 112 लोट्स के बिजनेस टर्नओवर में है.
मुंबई में सोने-चांदी के दाम :
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई महानगर में सोने की कीमत 52,129 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही है. महाराष्ट्र की राजधानी में चांदी का दाम 58,013 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.
आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती और ज्यादा मुद्रास्फीति की वजह से सोने की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जानकारों के मुताबिक, सोने की कीमतें इस साल 55,000 रुपये के आंकड़े को छू सकती हैं. इसके साथ सोना अगले साल 62,000 रुपये पर पहुंच सकता है.
सोने की कीमतों में फिलहाल उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है लेकिन कीमतें 50 हजार के स्तर से ऊपर ही बनी हुई हैं. महामारी के दौरान सोना 56 हजार के स्तर के पार पहुंच गया था. जानकार मान रहे हैं कि आने वाले समय में कीमतों में बढ़त देखने को मिल सकती है, क्योंकि जी 7 देशों ने रूस से सोने के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.
ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान :
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.
- 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.
- 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा.
- 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
- 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव :
ibja की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए http://www.ibja.com पर देख सकते हैं.
गहने के समय अलग होते हैं रेट्स :
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.