Gold Silver Price Today : आज भी सोने -चांदी के भाव में आई बड़ी गिरावट, जानिए 24 से 18 कैरेट सोने का तजा भाव.

  facebook        

Gold Silver Price Today 15th February 2023: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन आज यानि बुधवार को सोने के दाम में गिरावट आई है. काफी दिनों के बाद 10 ग्राम सोने का भाव 57,000 रुपये के नीचे आ गया है. 24 कैरेट सोना का रेट आज 248 रुपये गिरकर 56,770 रुपये पर कारोबार करता नजर आया.

Gold Silver Price Today  : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन आज यानि बुधवार को सोने के दाम में गिरावट आई है। काफी दिनों के बाद 10 ग्राम सोने का भाव 57,000 रुपये के नीचे आ गया है। 24 कैरेट सोना का रेट आज 248 रुपये गिरकर 56,770 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल मंगलवार को 10 ग्राम सोने का भाव 57,018 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी के भाव में तेजी रही। सिल्वर का रेट 213 रुपये चढ़कर 66,055 रुपये पर आ गया है।

57,000 रुपये के नीचे आया दाम :

सोना 56,770 रुपये के ऊपर ही कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोना जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें 228 रुपये गिरकर 52,001 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी सोना ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर चेक कर लें।

BJA पर सोने-चांदी का रेट :

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल मंगलवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..


यह भी पढ़े :  Petrol Diesel Price : खुशखबरी ! पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुना दिया ये बड़ा फैसला.

ज्वैलरी मार्केट में आज सोने का भाव :

मेटल 15 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 14 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
सोना 999 (24 कैरेट) 56770 57018 -248
सोना 995 (23 कैरेट) 56543 56790 -247
सोना 916 (22 कैरेट) 52001 52229 -228
सोना 750 (18 कैरेट) 42578 42764 -186
सोना 585 ( 14 कैरेट) 33211 33356 -145
चांदी 999 66055 Rs/Kg 65842 Rs/Kg 213 Rs/Kg

सोने के भाव में जारी रह सकती है तेजी :

हालांकि एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। गोल्ड हाल में 59,000 रुपये के करीब आ गया था लेकिन हाल फिलहाल में इसमें करेक्शन आया है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है। सेंट्रल बैंक के गोल्ड खरीदने का पॉजिटिव असर गोल्ड पर नजर आएगा। एक्सपर्ट के अनुसार 2023 में सोना 64,000 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: