Gold Price Today : रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से पीली धातु महंगी हो गई है. ऐसे में अगर आप आज सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले यहां ताजा भाव जरूर चेक लें.
Gold Price Today : रुस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का असर सोने-चांदी की कीमतों पर भी पड़ रहा है. जिसके कारण आज एमसीएक्स (MCX) पर आज सोने के दाम बढ़ गए हैं वहीं चांदी की कीमत में थोड़ी कमी आई है. आज एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.12 फीसदी की तेजी के साथ करीब 52 हजार रुपये 10 ग्राम है. वहीं चांदी के दाम एमसीएक्स पर 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 67 हजार रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है. ऐसे में अगर आप सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले यहां ताजा भाव जान ले.
दिल्ली में सोने -चांदी का भाव :
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 47 हजार 700 रुपये चुकाने होंगे. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोना खरीदने पर 52 हजार 40 रुपये चुकाने होंगे. वहीं आज दिल्ली एक किलोग्रम चांदी का मूल्य 67 हजार 200 रुपये है.
दिल्ली में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव :
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 770 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 160 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 700 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 77 हजार रुपए
दिल्ली में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव :
- 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 204 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 632 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 52 हजार 40 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 20 हजार 400 रुपए :
उत्तर प्रदेश में सोने -चांदी का भाव :
यूपी में आज सोना महंगा हो गया है. यहां जानते हैं राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना किस कीमत पर खरीदा जा सकता है.
लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव :
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 785 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 280 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 850 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 78 हजार 500 रुपए
लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव :
- 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 220 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 760 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 52 हजार 200 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 22 हजार रुपए
लखनऊ में आज चांदी की ये है कीमत :
वहीं लखनऊ में भी आज चांदी महंगी हो गई है. आज एक किलोग्रम चांदी का मूल्य 67 हजार 200 रुपये है. वहीं कल 1 किलो चांदी का दाम 65 हजार रुपये था.
बिहार में सोने -चांदी का भाव :
बिहार में आज सोने का दाम बुधवार के मुकाबले 960 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी पटना में आज 10 ग्रााम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 47,780 है. वहीं, बुधवार यानी 3 मार्च को इसका रेट 46,820 था. इसके 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 52,090 रुपये है. जबकि कल इसका भाव 51,130 रुपये था.
24 कैरेट का गोल्ड सबसे शुद्ध :
आमतौर पर 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है.
किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध :
24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी.
ग्राहक खरीददारी के समय रखें इन बातों का ध्यान :
ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें. इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.