FM Nirmala Sitharaman : बड़ी खबर ! सस्ते हो गए ये सामान, GST बैठक में इन चीजों पर टैक्स घटाने का लिया गया फैसला.

  facebook        

FM Nirmala Sitharaman : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक खत्म होने के बाद यह जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जून के 16,982 करोड़ रुपये समेत जीएसटी क्षतिपूर्ति के सारे बकाया का जल्द भुगतान कर दिया जाएगा.

FM Nirmala Sitharaman :  जीएसटी काउंसिल की शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुछ वस्तुओं से टैक्स की दरें घटाने का फसला किया गया है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित मामलों में निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय जीएसटी परिषद ने शनिवार को तरल गुड़, पेंसिल शार्पनर और चुनिंदा ट्रैकिंग उपकरणों पर जीएसटी की दर में कटौती करने का निर्णय लिया।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक खत्म होने के बाद यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जून के 16,982 करोड़ रुपये समेत जीएसटी क्षतिपूर्ति के सारे बकाया का जल्द भुगतान कर दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि जीएसटी परिषद ने नियत तिथि के बाद वार्षिक जीएसटी रिटर्न भरने पर विलंब शुल्क को युक्तिसंगत बनाने का निर्णय लिया है।

पेंसिल-शार्पनर पर जीएसटी घटा :

जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई उत्पादों पर जीएसटी घटाने का फैसला लिया गया है। तरल गुड़ (लिक्विड जैगरी/राब) पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 0 कर दिया गया है। वहीं, अगर यह प्री-पैकेज्ड और लेबल्ड है, तो 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। इसके अलावा पेंसिल-शार्पनर पर भी जीएसटी को घटाया गया है। पेंसिल और शार्पनर पर जीएसटी रेट को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है।

यह भी पढ़े :  Big TV Sale : सिर्फ 5000 रुपये में खरीदे 32 इंच काSmart TV, यहां बाजार मूल्य से कम कीमत पर मिल रहा स्मार्ट टीवी.

पान मसाला पर यह हुआ फैसला :

वित्तमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि पान मसाला और गुटखा उद्योग में हो रही कर चोरी पर लगाम लगाने के लिए ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी की अध्यक्षता में गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में सीतारमण के अलावा राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों और विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शिरकत की। पान मसाला और गुटखा उद्योग द्वारा कर चोरी की जाँच पर जीओएम का नेतृत्व ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी कर रहे हैं, जबकि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला माल और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (जीएसटीएटी) पर पैनल का नेतृत्व कर रहे हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.


 

Follow Us: