Union Budget 2023-24 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लोगों को इस बजट में बड़ी उम्मीदें हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि विभिन्न योजनाओं के तहत वह कितना पैसा अपने भविष्य के लिए बचाकर रख सकते हैं.
Budget 2023 Latest News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी बुधवार 1 फरवरी को संसद में देश का बजट पेश किया. इस दौरान उनसे तमाम सेक्टरों को बड़ी उम्मीदें थी. जिनमे पर्सनल फाइनेंस को लेकर होने वाली घोषणाओं पर लोगों की खास नजर रहती है. विशेषतौर पर ऐसी स्कीमों को लेकर जिनमें पूंजी जमा करके लोग लॉन्ग टर्म में अच्छी पूंजी इकट्ठा कर सकते हैं. इसमें बैंक की ब्याज दरें (फिक्स डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट), पीएफ और पीपीएफ पर ब्याज, सुकन्या योजना पर ब्याज, पोस्ट ऑफिस स्कीमें और टैक्स स्लैब भी शामिल हैं. आईये जानते हैं निर्मला सीतारमण ने विभिन्न योजनाओं पर इस बजट में क्या कुछ दिया है.
जानिए इन योजनाओं में अभी कितना मिलता है ब्याज :
- सेविंग बैंक अकाउंट ब्याज – 2.7 से 4 फीसद तक ब्याज मिलता है अलग-अलग बैंकों में
- PF पर ब्याज दर – 8.10 फीसद ब्याज
- PPF पर ब्याज दर – 7.10 फीसद ब्याज
- सुकन्या योजना पर ब्याज दर – 7.6 फीसद ब्याज
- किसान विकास पत्र पर ब्याज दर – 7.2 फीसद ब्याज
- पोस्ट ऑफिस स्कीम – 7.6 फीसद ब्याज
- NPS – 9 से 12 फीसद तक ब्याज
बजट में घोषणाएं :
- नए टैक्स सिस्टम में 7 से घटाकर 5 टैक्स स्लैब. नई टैक्स व्यवस्था का एलान- 3 से 6 लाख की कमाई पर 5 फीसदी टैक्स. 6 से 9 लाख की कमाई पर देना होगा 10 फीसदी टैक्स. 7 लाख की कमाई पर नहीं देना होगा कोई टैक्स. 9 से 12 लाख पर दोना होगा 15 फीसदी टैक्स. पुरानी टैक्स व्यवस्था को खत्म किया.
- टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया. अब नए टैक्स स्लैब में 5 लाख की बजाय 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा.
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए 15 से बढ़ाकर 30 लाख
- महिला सम्मान बचत पत्र की घोषणा, इसके तहत 2 लाख तक के निवेश पर छूट मिलेगी
इस बजट में निर्मला सीतारमण ने बताई उपलब्धियां :
- 220 करोड़ कोविड वैक्सीन
- 47.1 पीएम जनधन योजना के बैंक अकाउंट
- 44.6 करोड़ लोगों का बीमा
- 11.4 करोड़ लोगों को पीएम किसान योजना का लाभ मिला
- 28 महीनों में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया
- प्रति व्यक्ति आय दोगुने से ज्यादा बढ़ी
- 11.7 करोड़ परिवारों के लिए शौचालय बनाए गए
- डिजिटल पेमेंट 70 फीसद बढ़ा