SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब 400 दिन की एफडी पर मिलेगा 7.1% का ब्याज.

  facebook        

SBI FD Rates :  देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक SBI ने एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है. SBI ने एफडी पर 0.25 फीसदी तक का इजाफा किया है, ये बढ़ोतरी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर किया है.

SBI Hike FD Rates : देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक SBI ने एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। SBI ने एफडी पर 0.25 फीसदी तक का इजाफा किया है। ये बढ़ोतरी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर किया है। वहीं, एसबीआई ने बल्क एफडी पर 25 से 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। बैंक ने 400 दिनों की स्पेशल एफडी भी लॉन्च की है जिसमें ग्राहकों को अधिकतम 7.10 फीसदी का ब्याज मिलेगा। RBI ने हाल में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी।बता दें कि रिजर्व बैंक के दिसंबर में रेपो रेट बढ़ाने के बाद ज्यादातर बैंक FD पर ब्याज बढ़ा रहे हैं। ये नई दरें आज 15 फरवरी से लागू हो गई हैं।

SBI Bank की लेटेस्ट एफडी रेट – ये ब्याज 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिल रहा है।

7 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 प्रतिशत.

46 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.00 प्रतिशत.

180 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए – 5.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.75 प्रतिशत.


211 दिन से 1 साल से कम: आम जनता के लिए – 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.25 प्रतिशत.

यह भी पढ़े :  Mushroom Farming : मशरूम की खेती से आत्मनिर्भर बन रही हैं महिलाएं ! बढ़ी ग्रामीण महिलाओं की आय, जानिए कैसे हुई शुरुआत.

1 साल से 2 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.30 प्रतिशत.

2 साल से 3 साल से कम: आम जनता के लिए – 7 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत.

3 साल से 5 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7 प्रतिशत.

5 साल से 10 साल तक: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: