₹100 SIP: पिछले कुछ सालों में युवाओं के बीच एसआईपी (SIP) का क्रेज तेजी से बढ़ा है. इसके जरिये निवेश करने के कई फायदे हैं. एसआईपी से आप सिस्टेमेटिक तरीके से कम समय में अच्छा निवेश कर पाते हैं और इस पर मिलना वाला रिटर्न भी बेहतर होता है. एसआईपी में आप न्यूनतम 500 रुपये महीने से निवेश शुरू कर सकते हैं.
₹100 SIP अभी महीने के आधार पर होता है निवेश:
लेकिन अब म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म जेडफंड्स (ZFunds) ने 100 रुपये की एसआईपी (SIP) शुरू कर दी है. हालांकि यह डेली बेस पर होने वाली एसआईपी है. अभी एसआईपी में हर महीने के आधार पर निवेश किया जाता है. इस स्कीम को ग्रामीण इलाकों और कस्बों में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है.
₹100 SIP इन बैंकों के साथ मिलकर पेश की स्कीम:
जेडफंड्स की तरफ से बताया गया कि इस एसआईपी को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund), एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) और टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) के साथ मिलकर पेश किया गया है.
₹100 SIP इसमें आसानी से कर सकते हैं निवेश:
इस स्कीम को पेश करने के पीछे ZFunds की मंशा टियर-2, टियर-3 और टियर-4 शहरों में रहने वाले लोगों तक तेजी से पहुंच बनाने की है. यहां पर लोगों की आमदनी दैनिक आधार पर होती है. ऐसे में डेली जमा होने वाली एसआईपी में वह आसानी से निवेश कर सकते हैं.
₹100 SIP रोजाना कमाने वालों को निवेश का मौका:
कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ मनीष कोठारी ने बताया कि स्वरोजगरार में लगे और डेली बेसिस पर कमाने वाले लोगों के लिए यह अच्छा निवेश विकल्प है.
Source: india.com