Ramayan making: ‘रामायण’ में रावण बनेंगे ‘रॉकी भाई’ यश! ये एक्टर बनेंगे राम, जानिए लेटेस्ट अपडेट

  facebook        

दरअसल निर्देशक नितेश तिवारी बीते लंबे वक्त से अपनी फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के प्री प्रोडक्शन में काफी वक्त लग रहा है और अभी से ही दर्शकों को उम्मीद है कि ये फिल्म धमाका करेगी।

Ramayan Movie Cast: टीवी पर रामायण का प्रसारण कई बार हो चुका है. लोग हर बार रामायण को पसंद करते हैं, लेकिन बड़े परदे पर बड़े स्टार्स के साथ रामायण चलेगी, इसका इंतज़ार फैंस को कई सालों से है. हालांकि अब लग रहा है कि फैंस की ये मांग जल्द पूरी होने वाली है. दरअसल दंगल फेम निर्देशक नितेश तिवारी रामायण के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. वो अपनी फिल्म के लिए कैरेक्टर्स की तलाश में भी जुटे हुए हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रामायण में रावण के किरदार के लिए मेकर्स केजीएफ फेम अभिनेता यश को कास्ट करना चाहते हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो इसके लिए मेकर्स एक्टर के टच में हैं और उन्हें फिल्म में लेने की कोशिश कर रहे हैं. केजीएफ 2 के ब्लॉकबस्टर होने के बाद से यश की डिमांड रातों रात बढ़ गई है. रिपोर्ट्स है कि उनके पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स हैं, इसलिए उन्होंने अभी तक इस रोल के ऑफर पर कोई फैसला नहीं लिया है.

रणबीर निभा सकते हैं भगवान राम का किरदार
फैंस के लिए खुशखबरी ये भी है कि अभिनेता रणबीर कपूर नितेश तिवारी की इस फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा सकते हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, पर रिपोर्ट्स में जो बातें निकलकर आई हैं, उन्हें जानने के बाद फैंस ज़रूर उत्साहित हो रहे हैं.

यह भी पढ़े :  Kailash Kher: देश के जाने-माने सिंगर कैलाश खेर पर हुआ हमला, स्टेज पर फेंकी गई कांच की बोतल

इसी साल शुरू हो सकती है शूटिंग
नितेश तिवारी और मधु मंटेना ने रामायण बनाने का एलान साल 2019 में ही किया था. तब से वो इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं. फिल्मेकर्स भगवान राम के किरदार के लिए रणबीर कपूर से बात कर रहे हैं. बता दें कि एक इंटरव्यू में खुद रणबीर कपूर ने हिंट दिया था कि उन्हें इसके लिए ऑफर मिला है. हालांकि रणबीर ने अभी तक इस फिल्म के लिए हांमी नहीं भरी है. वो फिल्म में बाकी कास्टिंग का इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि रिपोर्ट्स जिस तरह से आ रही है उससे साफ है कि ये फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.


 

Follow Us: