Ramayana Temple in Bihar: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर में गवंदरा गांव के समीप अक्षय तृतीया पर मंगलवार से विराट रामायण मंदिर Ramayana Temple in Bihar का काम शुरू हो गया। इसके बाद जमीन पर आधार तैयार किए जाएंगे। मंदिर बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हनुमान मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि फिलहाल मंदिर के नक्शा के अनुसार जमीन की पैमाइश की जा रही है। अगले तीन दिनों में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
शिवलिंग की स्थापना बड़ी चुनौती : Ramayana Temple in Bihar
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मंदिर परिसर Ramayana Temple in Bihar में शिवलिंग की स्थापना सबसे बड़ी चुनौती है। शिवलिंग 33 फीट ऊंचा व 33 फीट गोल होगा। इसका वजन का आकलन 200 टन किया गया है। शिवलिंग के लिए कन्याकुमारी से चट्टान की खरीद की गई है। इसे बनने के लिए तमिलनाडु के महाबलीपुरम भेजा गया है। बताया कि जिस ट्रक से पत्थर को भेजा गया उसे एक दिन में 45 किलोमीटर ही चलाने की अनुमति थी। ताकि कोई नुकसान नहीं हो।