Good News For Teachers: प्रारंभिक स्कूलों में नवनियुक्त लगभग 42 हजार शिक्षकों में वैसे सभी शिक्षकों को मार्च माह का वेतन जल्द मिल जाएगा, जिनके सभी शैक्षणिक और प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र की जांच पूरी हो गई है। Good News For Teachers
इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने शनिवार को सभी डीईओ और डीपीओ (स्थापना) को पत्र भेजा है। पंचायत व नगर निकायों के नियोजन इकाई के माध्यम से इस साल 23 फरवरी से नियुक्ति पत्र दिए गए थे। Good News For Teachers
प्रारंभिक स्कूलों में बहाल शिक्षकों को प्रतिमाह 22760 रुपए वेतन मिलेंगे। दो साल बाद कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक को वर्तमान के 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता, 8 प्रतिशत मकान भत्ता और 1000 रुपए मेडिकल भत्ता के हिसाब से 31125 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। Good News For Teachers
बिहार में छठे चरण में 90762 पदों में से लगभग 42000 शिक्षकों का चयन हुआ है और उन्हें नियुक्ति पत्र देकर जॉइन भी कराया जा चुका है। जानकारी है कि जो शिक्षक जॉइन कर चुके हैं, उन्हें स्टेट बैंक में अपने अकाउंट और अन्य संबंधित जानकारी अपने स्कूल के माध्यम से नियोजन इकाई को उपलब्ध करानी है जिससे वेतन भुगतान किया जा सके। Good News For Teachers
टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने मांग की है कि सभी नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान चालू किया जाए। विभागीय स्तर पर उनके प्रमाण पत्रों के सत्यापन में देर की जा रही है। इस कारण से उन्हें वेतन भुगतान से वंचित रखना अमानवीय है। वेतन के अभाव में विद्यालय आवागमन और दैनिक जीवन यापन में नवनियुक्त शिक्षकों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। Good News For Teachers