Driving License Test: बिहार में धड़ल्ले से बन रहे ड्राइविंग लाइसेंस को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अब सरकार नौ जिलों में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनवाएगी। इसके लिए विभाग ने पैसा जारी कर दिया है। मालूम हो कि अखबार ‘हिन्दुस्तान’ में राज्य में धड़ल्ले से बन रहे ड्राइविंग लाइसेंस की खबर 31 जुलाई को प्रकाशित हुई। इसपर संज्ञान लेते हुए सरकार ने टेस्टिंग ट्रैक बनाने का निर्णय लिया। Driving License Test
अधिकारियों के अनुसार क्रमवार तरीके से राज्य के सभी जिलों में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनाए जाएंगे। अभी नौ जिलों को दो करोड़ 80 लाख रुपए जारी किए गए हैं। इसमें वैशाली को 50 लाख, गया 35 लाख, रोहतास 35 लाख, समस्तीपुर 30 लाख, मुजफ्फरपुर 30 लाख, जमुई 25 लाख, शिवहर 25 लाख, लखीसराय 25 लाख और मुंगेर को 25 लाख दिया गया है। इन जिलों को कुल पांच करोड़ 34 लाख 98 हजार 500 रुपए दिए जाएंगे। इसमें से अभी दो करोड़ 80 लाख रुपए दिए गए हैं। जिलों को अगले चरण में बाकी राशि दी जाएगी। राशि जिलाधिकारी सह जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष को दी गई है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही इन जिलों में टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण पूरा किया जाएगा। Driving License Test
गौरतलब है कि टेस्टिंग ट्रैक के बनने से यातायात नियमों की जानकारी व कुशल चालकों को ही ड्राइविंग लाइसेंस मिला करेगा। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। अभी ड्राइवरों की लापरवाही से 83 फीसदी सड़क हादसे हो रहे हैं। टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण करने के पीछे सरकार की मंशा सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है। Driving License Test