- 30 लाख खर्च कर सकेंगे पटना के मेयर-डिप्टी मेयर के अभ्यर्थी, 20 हजार रुपये नगर पंचायत के वार्ड के लिए खर्च सीमा।
- 40 हजार रुपये नगर परिषद के वार्ड के लिए किया गया तय, 60 से 80 हजार रुपये नगर निगम के वार्ड के लिए।
Bihar Nagar Nikay Chunav 2022: बिहार में इससाल पहली बार मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता के वोट से होगा। इस चुनाव में मेयर-डिप्टी मेयर या मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद कितना खर्च कर सकेंगे, इसका फामरूला तय कर दिया गया है।
नगरपालिका चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की राशि तय हो गई है। इस बार नगरपालिका चुनाव में पहली बार मुख्य पार्षद (मेयर) और डिप्टी मेयर (उप मुख्य पार्षद) के पद पर सीधे मतदान से चुनाव होना है। इसको देखते हुए नगर विकास एवं विभाग ने बिहार नगरपालिका निर्वाचन (संशोधन) नियमावली 2022 Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 की अधिसूचना जारी कर दी है।
मेयर और डिप्टी मेयर के लिए एससी/एसटी/पिछड़ा/महिला को छोड़ अन्य वर्ग के प्रत्याशियों को नामांकन के लिए 4000 रुपए लगेंगे। वहीं वार्ड पार्षद के लिए 2000 रुपए लगेंगे। कोई व्यक्ति किसी पद के लिए एक से अधिक उम्मीदवार के लिए प्रस्तावक या समर्थक नहीं हो सकता है।
जो किसी वार्ड विशेष से स्वयं उम्मीदवार हैं, वह उसी वार्ड से किसी दूसरे उम्मीदवार के लिए प्रस्तावक या समर्थक नहीं हो सकते हैं। उसी तरह कोई प्रस्तावक या समर्थक स्वयं उस वार्ड से उम्मीदवार नहीं हो सकता है। उम्मीदवार एक से अधिक नामांकन पत्र भरेगा, फिर भी उससे एक से अधिक फी की अपेक्षा नहीं की जाएगी।
नगर पंचायत के लिए: Bihar Nagar Nikay Chunav 2022
- 400 रुपये का चालान कटाना होगा सामान्य पार्षद अभ्यर्थियों को
- 200 रुपये का चालान लगेगा महिला, एससी-एसटी व पिछड़ा को
- 800 रुपये का चालान कटाना होगा मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद अभ्यर्थियोंे को
- 400 रुपये का चालान कटाना होगा महिला, एससी-एसटी व पिछड़ा को
नगर परिषद के लिए: Bihar Nagar Nikay Chunav 2022
- 1,000 रुपये का चालान कटाना होगा सामान्य पार्षद अभ्यर्थियों को
- 500 रुपये का चालान लगेगा महिला, एससी-एसटी व पिछड़ा को
- 2,000 रु. का चालान मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद अभ्यर्थियोंे को
- 1,000 का चालान महिला, एससी-एसटी व पिछड़ा मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद अभ्यर्र्थियों को
नगर निगम के लिए: Bihar Nagar Nikay Chunav 2022
- 2,000 रुपये का चालान कटाना होगा सामान्य पार्षद अभ्यर्थियों को
- 1,000 रुपये का चालान लगेगा महिला, एससी-एसटी व पिछड़ा को
- 4,000 रुपये का चालान कटाना होगा मेयर व डिप्टी मेयर अभ्यर्थी को
- 2,000 का चालान महिला, एससी-एसटी व पिछड़ा मेयर-डिप्टी मेयर अभ्यर्थी को
महिलाओं और पिछड़ी जातियों को चालान में छूट: Bihar Nagar Nikay Chunav 2022
नगर परिषद, नगर परिषद व नगर निगम के चुनाव लड़ने के लिए अभ्यर्थियों को सरकारी चालान या नाजिर रसीद कटानी होगी। इसमें महिला, अनुसूचित जाति-जनजाति व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी।
ऐसे समङिाए मेयर-डिप्टी मेयर के चुनावी खर्च: Bihar Nagar Nikay Chunav 2022
मेयर-डिप्टी मेयर या मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के मामले में संबंधित नगर निकाय की वार्डवार निर्धारित राशि को कुल वार्ड की संख्या से गुणा किया जाएगा। इसके बाद जो राशि आएगी, उसकी आधी राशि मेयर-डिप्टी मेयर के अभ्यर्थी खर्च कर सकेंगे। उदाहरण के लिए, पटना में कुल 75 वार्ड हैं। अमूमन हर वार्ड की आबादी 10 हजार से अधिक हैं। ऐसे में प्रत्येक वार्ड के लिए खर्च सीमा 80 हजार रुपये निर्धारित है। अब 80 हजार को 75 से गुणा किया जाएगा। इस तरह 60 लाख की राशि आएगी। इसकी आधी राशि 30 लाख होती है, जो पटना के मेयर या डिप्टी मेयर के अभ्यर्थी खर्च कर सकेंगे। मेयर-डिप्टी मेयर की तुलना में मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षदों की खर्च राशि और कम होगी।